फेरारी और लेम्‍बोर्गिनी को टक्‍कर देने भारत में आ रही हैं, ये लग्‍जरी कार ब्रांड

By Ashwani

भारत एक अद्भुत देश है, इसमें कोई दो राय नहीं है। जी हां, यहां एक तरफ पैसे की गिरावटा, सरकार की मजबूरी, महंगाई की मार, आरै फ्यूल प्राइज हाईक की चपेट में आती आम लोगों की जेबें हैं, तो दूसरी तरफ देश में अरबपतियों की बढ़ती संख्‍या, लग्‍जरी लाईफ दिवानगी भी है। भले ही इस समय देश के कुछ वाहन निर्माता मंदी के दौर से गुजर रहें हों लेकिन उनके हौसलों में कमी नहीं आई है।

जी हां, शायद यही कारण है कि, दूसरे विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों की नजरें भी भारतीय सड़कों पर तेजी से गड़ी हैं। इसी क्रम में लोटस, स्‍पाइकर और पगानी जैसी कंपनियां भी भारत में अपने व्‍यापार के अवसर तलाश रही हैं। पहले से ही देश में फेरारी, लेम्‍बोर्गिनी, कोइनेग्‍सेग और बुगाटी जैसे ब्रांड मौजूद हैं, बहुत जल्‍द ही ऐसे ही अन्‍य वाहन निर्माता भी अपनी कारों को पेश करेंगे। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं वो कौन से कार ब्रांड हैं जो जल्‍द ही देश में अपने मॉडलों को लॉन्‍च करेंगे →

Lotus, Spyker & Pagani Looking To Enter India

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देंखें, भारतीय बाजार में धमाल माचाने आ रहें हैं ये लग्‍जरी कार ब्रांड →

स्‍पाइकर सी8 एलेरॉन

स्‍पाइकर सी8 एलेरॉन

नीदरलैंड की वाहन निर्माता कंपनी स्‍पाइकर भारतीय बाजार में अपनी शानदार लग्‍जरी सिडान कार स्‍पाइकर सी8 एलेरॉन को पेश करने की योजना बना रही है। ये कार ब्रांड दुनिया भर में लग्‍जरी कार सेग्‍मेंट में काफी मशहूर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी कारों को इस वर्ष के अंत तक पेश कर सकती है।

स्‍पाइकर बी6 वेनेटर

स्‍पाइकर बी6 वेनेटर

स्‍पाइकर सबसे पहले भारतीय बाजार में अपनी सी8 एलेरॉन को लॉन्‍च करेगा, जिसमें कपनी ने ऑडी की 4.2 लीटर की क्षमता का वी8 इंजन का इस्‍तेमाल‍ किया है, जो कि कार को 400 हार्स पॉवर की दमदार शक्ति प्रदान करता है। इतना ही नहीं इस कार की स्‍पीड 300 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। इसके बाद कंपनी अपने वाहन रेंज में स्‍पाइकर बी6 वेनेटर को लॉन्‍च कर इसे बढ़ायेगी।

पगानी ह्व्‍यैरा

पगानी ह्व्‍यैरा

स्‍पाइकर के बाद, इटली की प्रमुख स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी पगानी भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। ये कंपनी इटली की ही फेरारी को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। पगानी दुनिया भर में अपनी शानदार कार जोंडा के लिये काफी मशहूर रही है। पगानी देश में सबसे पहले अपनी शानदार कार ह्व्‍यैरा को पेश करेगी।

पगानी ह्व्‍यैरा

पगानी ह्व्‍यैरा

पगानी फिलहाल भारतीय बाजार में अपनी कारों को पेश करने की योजना पर काम कर रहा है। अभी इनके मॉडलों को पेश करने की तारीख आदि के बारें में कोई जाकारी साझा नहीं की गई है। पगानी ह्व्‍यैरा में कंपनी 6 लीटर की क्षमता का वी12 इंजन का प्रयोग किया है, जिसका निर्माण एएमजी ने किया है। ये कार दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारों में से एक है।

लोटस

लोटस

ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी लोटस भी भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्‍पोर्ट कारों को पेश करने जा रही है। हालांकि लोटस पगानी की तरह हाई स्‍पीड स्‍पोर्ट कारों का निर्माण नहीं करती है लेकिन ये कंपनी हल्‍की और तेज रफ्तार कारों को बनाने के लिये मशहूर है।

लोटस

लोटस

आपको बता दें कि, बिक्री के मामले में ये तीनों वाहन निर्माता उतने ज्‍यादा प्रभावी नहीं होंगे। लेकिन भारत जैसे बाजार में अपनी सफर की शुरूआत करने को लेकर ये काफी उत्‍सा‍हीत हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय कार प्रेमियों को भी ऐसे बेहतरीन और लग्‍जरी कारों में सफर करने का मौका मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
European supercar manufacturers Pagani, Spyker & Lotus are planning to enter India. Italian Pagani, Dutch Spyker & British Lotus in India.
Story first published: Wednesday, October 30, 2013, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X