2015 में जरूर होगा इंडियन ग्रांड प्री, तस्‍वीरों में देखें इस साल का नजारा

By Ashwani

इंडियन ग्रांड प्री का एक और आयोजन सफलता पूर्वक भारत में समाप्‍त हो गया, एक बार फिर से उत्‍तर प्रदेश के नोएडा की धरती पर रेड बुल गरजी और जीत का परचम लहराया है। इस बार भी रेड बुल टीम के चालक सबेस्‍टीयन विटेल ने जीत दर्ज की। लेकिन कुछ दिनों पूर्व आगामी 2015 में आयोजित होने वाले इंडियन ग्रांड प्री रेस पर संशय के बादल छाये हुये हैं, लेकिन वहीं भारतीय दर्शकों का मानना है कि 2015 में इंडियन ग्रांड प्री जरूर होगा।

खैर लगातार तीन बार, इंडियन ग्रांड प्री का सफल आयोजना होना इस बात का साफ संकेत है कि भारत में फार्मूला 1 का भविष्‍य सुरक्षित है। वहीं इस खेल में रफ्तार से जंग करने के वाले खिलाड़ी भी भारत में इसके आयोजन को लेकर आश्‍वस्‍त हैं, उनका भी यही मानना है कि दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता भले ही देर से बढ़े लेकिन फार्मूला 1 भारत में सफल होगा। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से इस इंडियन ग्रांड प्री के विजेता सबेस्‍टीयन विटेल की जीत का जश्‍न और आयोजन की कुछ झलकियों पर नजर डालते हैं।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें, इस वर्ष इंडियन ग्रां प्री के आयोजन की कुछ खास तस्‍वीरें-

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

फार्मूला वन के रोमांच को दिल से पसंद करने वाले लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर इस साल अंतिम बार इंडियन ग्रां प्री रेस का आयोजन हो रहा है और एक साल के अंतराल के बाद भी एफ-1 के भारत वापसी की सम्भावना बहुत कम है।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह मानते हैं कि एफ-1 अमीरों का खेल है और इसके दर्शकों की भारत में कमी है। ऐसे लोगों का मानना है कि एफ-1 टेलीविजन पर ही देखने के लिए अच्छा है।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

इस बार भी रेड बुल टीम के चालक सबेस्‍टीयन विटेल ने इंडियन ग्रां प्री में जीत दर्ज की। रेस जीतने के बाद ट्रैक पर विटेल कुछ इस अंदाज से नजर आयें।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

विटेल लगातार तिसरी बार जीत दर्ज की है, रेस ट्रैक पर उन्‍होनें अपनी कार को रोककर उसके सामने झुक कर सम्‍मान प्रकट किया है।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

जो लोग बीते दो साल से बीआईसी आ रहे हैं, वे मानते हैं कि आयोजकों के पास तमाम विवादों को सुलझाने के लिए डेढ़ साल का वक्त है। ऐसे लोग मानते हैं कि इन विवादों को सुलझाने के बाद बीआईसी पर और अधिक भव्य आयोजन होना चाहिए।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

मोटर स्पोर्ट्स पसंद करने वाले पुलकित सूद मानते हैं कि बीआईसी पर बीते दो संस्करणों के आयोजन में कोई खोट नहीं दिखी। सूद कहते हैं, "पहले साल ऐसे लोगों ने बीआईसी का रुख किया, जो यह जानना चाहते थे कि आखिरकार एफ-1 है क्या। इसके बाद दूसरे साल वे लोग बीआईसी पहुंचे जो इस खेल और इससे जुड़े ग्लैमर से प्यार करते हैं। ऐसे लोगों का आगे भी आना जारी रहेगा।"

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

विटेल की जीत पर उनके साथ रेसर्स ने उन्‍हें कंधे पर उठा लिया और जीत का जश्‍न मनाया।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

विटेल अपनी टीम के बाकी के सदस्‍यों के साथ जिसमें महिलायें भी शामिल हैं, आपको बता दें कि विटेल लगातार कई रेसें जीतते आ रहें हैं।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

लोटस हेमिल्‍टन जो कि मर्सडीज टीम के चालक हैं, उन्‍होनें ने भी इंडियन ग्रां प्री के दौरान काफी मजे कियें।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

लगातार कई रेसों में जीत दर्ज करने के साथ ही विटेल 322 अंको के साथ इस बार फार्मूला वन के पहले पायदान पर कब्‍जा जमाये हुये हैं।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

देश की इकलौती फार्मूला 1 टीम सहारा फोर्स इंडिया ने भी इस बार अपने होम ग्राउंड पर बेहतर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि, इस टीम के चालक पॉल डी रेस्‍टा और एड्रियन सुतिल हैं।

 2013 F1 Indian GP Highlights; Fans Feel F1 Will Return In 2015

इंडियन ग्रां प्री 2013 की ट्रॉफी के साथ इस साल की ग्रीड गर्ल्‍स।

Photos• फार्मूला 1 के इन सेक्‍सी पिट गर्ल्‍स को देख होश उड़ जायेंगे

Most Read Articles

Hindi
English summary
Diehard enthusiast of Formula 1 racing refuse to believe that the 2013 edition is going to be the last Indian Grand Prix at the Buddh International Circuit (BIC) and its chances of it returning in 2015 are real. Here is highlights of 2013 F1 Indian GP.
Story first published: Monday, October 28, 2013, 16:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X