कम होगा होंडा अमेज का वेटिंग पीरियड

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी शानदार सिडान कार अमेज को पेश किया है। होंडा की यह पहली डीजल कार थी बाजार में पेश किया गया था। पहले से ही इस कार का इंतजार भारतीय ग्राहक लंबे समय से कर रहें थें, वहीं कंपनी ने इस कार को वाजिब कीमत में लॉन्‍च करके इस कार की मांग में और भी कर दिया। भारतीय बाजार में होंडा अमेज के डीजल वैरिएंट की शुरूअती कीमत महज 5.99 लाख रुपये है। वहीं पेट्रोल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 4.99 लाख रुपये है।

Must Read• दुनिया की सबसे फास्‍ट ट्रेनें

भारी मांग के कारण होंडा अमेज की वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गई है। इस समय होंडा अमेज की वेटिंग पीरियड लगभग 4 से 5 महिने की है। लेकिन कंपनी ने इस कार के उत्‍पादन क्षमता को बढ़ाने की योजना बनाई है ताकि होंडा अमे‍ज की वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके। कंपनी इस क्रम में अपने नोएड स्थित संयंत्र में अमेज का उत्‍पादन थर्ड शिफ्ट में करने जा रही है।

उम्‍मीद की जा रही है कि होंडा अमेज के वेटिंग पीरियड में लगभग 2 से 3 माह की कमी की जा सकेगी। निश्‍चय ही होंडा अमेज के ग्राहकों के लिये यह एक बेहतर खबर है। कम कीमत में बेहतर कार मिलने के कारण भारतीय बाजार में इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है वहीं, डीजल संस्‍करण में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा अमेज का डीजल वैरिएंट 23 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा। इसके अलावा 1.5 लीटर की इंजन क्षमता कार को 85 से 90 बीएचपी की दमदार शक्ति प्रदान करेगा। होंडा पिछले वर्षो से भारतीय बाजार में लगातार कारों की बिक्री कर रही है। लेकिन होंडा की सिटी सिडान और ब्रायो हैचबैक ही सबसे ज्‍यादा सफल कार रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Cars India Ltd. will increase production of its popular Amaze sedan in order to cut waiting period.
Story first published: Monday, July 29, 2013, 18:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X