इंतजार की घडि़या खत्‍म, होंडा सिटी डीजल की बुकिंग शुरू

By Ashwani

एक लंबे समय से देश को होंडा की बेहतरीन सिडान कार सिटी के डीजल वैरिएंट का इंतजार था। लेकिन अब वो इंतजार खत्‍म होता नजर आ रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा अपनी सिडान कार सिटी के नये अवतार को पेश करने की योजना बना रहा है, जिसमें इस बार पेट्रोल के साथ ही डीजल सिटी को भी पेश किया जायेगा।

आपको बता दें, भारतीय बाजार में होंडा काफी लंबे समय से कारों की बिक्री कर रहा है, लेकिन अभी तक कंपनी ने पास कोई भी डीजल कार नहीं थी। बीते दिनों कंपनी ने देश में अपनी ब्रायो हैचबैक के प्‍लेटफार्म पर तैयार की गई सिडान कार अमेज को पेश किया था। लेकिन लोगों को सिटी के डीजल वैरिएंट का सबसे ज्‍यादा इंतजार है।

honda-city-diesel

खैर अमेज को भी लोगों ने हाथो-हाथ लिया था। उसका मुख्‍य कारण ये था कि, कंपनी की तरफ से ये पहली डीजल कार थी। लेकिन ऐसे सुनने में आ रहा है कि होडा के कुछ डिलरशीप ने सिटी सिडान कार के डीजल वैरिएंट के लिये बुकिंग भी दर्ज की है। जिसकी राशि लगभग 50,000 रुपये तय की गई है।

Must Read• वोल्‍वो जैसी बसों में यात्रा के दौरान याद रखें ये बातें

खैर अभी इस बारें में आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नही की गई है। लेकिन वर्तमान समय में सिटी के बिक्री रिकार्ड को देखते हुये यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्‍द ही अपनी सिटी सिडान के नये फेसलिफ्टेड मॉडल को पेश करेगी।

नई सिटी सिडान कार कुल 6 से 8 वैरिएंट में उपलब्‍ध होगी। जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट शामिल होंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी अपने पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी इसके अलावा डीजल वैरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का आई-डीटेक डीजल इंजन का प्रयोग कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda City diesel coming soon. New Honda City diesel expected to launch after the 2014 Indian Auto Expo.
Story first published: Wednesday, November 6, 2013, 16:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X