ये क्‍या होंडा ने बेची इतनी ज्‍यादा अमेज कारें

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी मिड लेवल सिडान कार अमेज को पेश किया था। महज थोड़े ही दिनों में इस कार ने देश भर में धूम मचा दी है। इसका सबसे बड़ा कारण अमेज का डीजल वैरिएंट है। क्‍योंकि अमेज होंडा की तरफ से पहली कार है जिसका डीजल संस्‍करण पेश किया गया है।

भारतीय ग्राहकों को होंडा के डीजल कार का एक लंबे अर्से से इंतजार था। होंडा ने बीते मई माह में अपने कारों की बिक्री रिपोर्ट को पेश किया था। इस दौरान कंपनी ने भारतीय बाजार में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। होंड की इस बिक्री रिपोर्ट में सबसे चौकाने वाली बात होंडा अमेज का प्रदर्शन रहा। जी हां, कंपनी ने मई माह में कुल 6036 अमेज कारों की बिक्री की है। जो कि होंडा की सकल बिक्री की लगभग 53 प्रतिशत है।

honda-amaze

आपको बता दें कि होंडा ने बीते मई माह में कुल 11,342 कारों की बिक्री की है जिसमें से आधे से ज्‍यादा होंडा अमेज कार की बि‍क्री रही है। कंपनी ने होंडा अमेज के पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता आई-वीटेक पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। वहीं डीजल वैरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता आई-डीटेक डीजल इंजन का प्रयोग किया है।

होंडा की इस बेहतरीन कार की बहुत सारी विशेषतायें हैं जो कि अपने सेग्‍मेंट में इस कार को अन्‍य कारों के मुकाबले काफी बेहतर बनाती है। इतना ही नहीं इस कार की कीमत को भी कंपनी ने बेहद ही बजट के भीतर रखा है ताकि ग्राहक कम कीमत में बेहतरीन कार का पूरा मजा ले सके। भारतीय बाजार में होंडा अमेज के पेट्रोल संस्‍करण की शुरूआती कीमत 4.99 लाख रुपये और होंडा अमेज डीजल संस्‍करण की शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Amaze is getting overwhelming response from car buyers. Japanese car maker Honda has sold 6036 units of it's popular sedan car Amaze in May 2013.
Story first published: Monday, June 3, 2013, 13:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X