अब देश में बनेंगी यह नई कारें

भारतीय बाजार में अब एक और विदेशी कंपनी के वाहनों का निमार्ण कार्य शुरू होने जा रहा है। जी हां, जिस प्रकार से देश का ऑटोमोबाइल बाजार विकास कर रहा है उसे देखकर हर वाहन निर्माता भारतीय सड़क पर उतरने की सोच रहा है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स ने जापानी वाहन निर्माता कंपनी इसुजु से एक एग्रीमेंट पर हस्‍ताक्षर किया है।

जिसके तहत हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी इसुजु के वाहनों का निर्माण करेगी। हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स इसुजु के वाहनों का निर्माण अपने चेन्‍नई स्थित संयंत्र में करेगी। आपको बता दें कि फिलहाल हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स इसुजु के ट्रकों और एसयूवी वाहनों का निमार्ण करेगी। गौरतलब हो कि इसुजु भारतीय बाजार में अपने पावं पसारने की पूरी तैयारी कर रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अुनसार इसुजु देश में अपने नये संयंत्र को शुरू करने की सोच रहा है।

Hindustan Motors To Assemble Isuzu

इसके लिए कंपनी ने आध्र प्रदेश के श्री शहर में अपने संयंत्र को शुरू करने की योजना बनाई है। फिलहाल कंपनी अपने संयंत्र के प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है। जब तक कि इसुजु का संयंत्र तैयार नहीं हो जाता है। तब तक कंपनी हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स के संयंत्र में ही अपने वाहनों का निमार्ण करेगी। इसुजु ने इस बात की घोषणा बीते शनीवार को, हिन्‍दुस्तान मोटर्स के साथ अनुबंध पर हस्‍ताक्षर करने के दौरान की।
Most Read Articles

Hindi
English summary
Hindustan Motors will assemble Isuzu MU-7 SUV and D-Max pickup trucks under contract at its Thiruvallur plant. Hindustan Motors & Isuzu signed an agreement.
Story first published: Monday, July 1, 2013, 10:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X