फोर्ड इंडिया की रफ्तार हुई तेज

भारतीय बाजार में, एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर्स की रफ्तार देश में काफी तेज हो गई है। जहां बीता जुलाई माह दिग्‍गज वाहन निर्माताओं के लिए मुश्किल भरा रहा हैं, वहीं फोर्ड इंडिया की बिक्री में पूरे 48 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है।

फोर्ड मोटर कंपनी ने आज अपने वाहनों की बिक्री की सूचि पेश की है। जिसके अनुसार, कंपनी ने इस वर्ष जुलाई में 12,338 वाहन बेचे, जो पिछले साल समान अवधि में बिके वाहनों के मुकाबले 48 फीसदी अधिक है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि घरेलू बाजार में उसने जुलाई 2013 में 7,867 वाहन बेचे और 4,471 वाहनों का निर्यात किया।

Ford

जुलाई में फोर्ड इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको और अरुबा को इकोस्पोर्ट का निर्यात करने की घोषणा की थी।कंपनी ने निर्यात होने वाले वाहनों की संख्या में वृद्धि से बेहतर तरीके से निपटने के लिए चेन्नई बंदरगाह में एक समर्पित कार पार्किं ग क्षेत्र का उद्घाटन किया।

आपको बता दें कि, हाल ही में फोर्ड मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार कॉम्पैक्‍ट एसयूवी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को पेश किया था। जिसने एसयूवी बाजार में तहलका मचा दिया है। इस एसयूवी की लोकप्रियता का आलम यह है कि, कंपनी ने इस एसयूवी इकोस्‍पोर्ट के लिए महज 17 दिनों में 30,000 बुकिंग दर्ज की है। किसी भी एसयूवी के लिए ग्राहकों से इस कदर प्रतिक्रिया मिलना निश्‍चय ही एक बड़ी बात होती है।

खैर कंपनी ने फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को भारतीय बाजार में बेहद बजट में पेश किया है, जो कि इसकी एक खास विशेषता है। भारतीय बाजार में फोर्ड इकोस्‍पोर्ट की शुरूआती कीमत, 5.59 (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) है। कंपनी ने अपने इस नये इकोस्‍पोर्ट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Famous car maker Ford India reported that, company has registered 48.23 per sales growth in month of July this year. Ford's total sales at 12,338 units in this month.
Story first published: Thursday, August 1, 2013, 19:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X