पेश हुआ फोर्स वन का नया वैरिएंट

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने देश की सड़क पर अपनी एकमात्र एसयूवी फोर्स वन के नये बेस वैरिएंट को पेश किया है। कंपनी ने नये फोर्स के इस बेस वैरिएंट को ईएक्‍स (EX) नाम दिया है। कंपनी ने इस नये बेस वैरिएंट को बेहद ही आकर्षक कीमत के साथ बाजार में पेश किया है। फोर्स मोटर्स ने फोर्स वन ईएक्‍स की कीमत 8.99 लाख रुपयें तय की है। यह कीमत एक्‍सशोरूम दिल्‍ली के अनुसार बताई जा रही है।

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस एसयूवी में 2.5 लीटर की क्षमता का दमदार डायरेक्‍ट इंजेक्‍शन इंटरकूल्‍ड टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है। चूकिं यह एक बेस वैरिएंट मॉडल है तो कंपनी ने इस एसयूवी में साधारण फीचर्स को ही शामिल किया है। मसलन इस एसयूवी में कंपनी ने टू व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम, पॉवर सटीयरिंग, फ्रंट फॉग लैम्‍प, एसी, सेंट्रल लॉकिंग सिस्‍टम जैसे फीचर्स को ही शामिल किया है।

Force One SUV

कंपनी निकट भविष्‍य में ही फोर्स के वन के नये 4 व्‍हील ड्राइव मॉडल एलएक्‍स को पेश करने की योजना बना रही है। जिसमें कंपनी उन सभी फीचर्स को शामिल करेगी जो कि 2 व्‍हील ड्राइव मॉडल में दिये गये हैं। जैसे कि रियर पार्किंग सेंसर, डे टाईम रनिंग लाईट, 2 डिन ऑडियो सिस्‍टम, 16 इंच एलॉय व्‍हील विंग मिरर, स्‍टीयरिंग मॉउंटेड लैदर सीट, एबीएस-ईबीडी कन्‍ट्रोल आदि।

Force One SUV 2

फोर्स वन के इस नये ईएक्‍स वैरिएंट के लॉन्‍च होने के बाद इस एसयूवी के कुल 5 वैरिएंट हो गयें, जिनकी शुरूआती कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रूपये तक है। जिस प्रकार से कंपनी ने इस एसयूवी के बेस वैरिएंट को पेश किया है, और जितने फीचर्स को शामिल किया है उस कीमत को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इस एसयूवी का प्रयोग ज्‍यादातर टैक्‍टी या फिर फ्लीट आदि में किया जायेगा।

HOT Pics• इन सेक्‍सी बेब्‍स को देख आपके होश उड़ जायेंगे

Most Read Articles

Hindi
English summary
Force Motors has added a new base variant called EX in it's Force One SUV range. Force One SUV has been launched at the price of 8.99 lakhs (ex-showroom, Delhi).
Story first published: Wednesday, July 31, 2013, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X