आयशर ने मध्‍य प्रदेश में शुरु किया संयंत्र

देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी आयशर ने मध्‍य प्रदेश में अपने एक नये संयंत्र की शुरूआत की है। आयशर ने देश में यह अपना चौथा आयशर इंजीनियरिंग कंपोनेंट शुरू किया है। आयशर का नया संयंत्र मध्‍यप्रदेश के देवास में स्थित है। कंपनी ने अपने इस नये संयंत्र की शुरूआत के लिए कुल 90 करोड़ रूपये खर्च किये हैं। आपको बता दें कि आयशर अपने इस संयंत्र में न केवल हैवी वाहनों के बल्कि वोल्‍वो पॉवरट्रेंस और रॉयल इन्फिल्‍ड के लिए भी स्‍पेयर पाटर्स का निर्माण करेगा।

गौरतलब हो कि मुख्‍य रूप से आयशर अपने इस कंपोनेंट में अपने वाहनों के लिए गियर ट्रांशमिशन और शॉफ्ट का ही निर्माण करेगी। कंपनी का अनुमान है कि हम इस संयंत्र में प्रतिमाह लगभग 1,80,000 गियरों का निर्माण करने में सक्षम होंगे। कंपनी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने अपने इस नये संयंत्र की शुरूआत की है। इस दौरान बोर्ड के मेंबर सहीत
अन्‍य लोग भी मौजूद थें।

Eicher Opens New Manufacturing Plant In MP

आपको बता दें कि आयशर भारतीय बाजार में एक लंबे अर्से से कृषी संबधी ट्रैक्‍टर और कार्मशियल व्‍हीकल के तौर पर ट्रकों आदि का सफल निर्माण कर रहा है। वहीं दोपहिया बाजार में भी कंपनी का ब्रांड रॉयल इन्फिल्ड काफी तेजी से विकार कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपने लोकप्रिय मोटरसाइकिल बुलेट के कई नये संस्‍करणों को बाजार में उतारा है। जाहिर है कि कंपनी के उत्‍पादों की मांग बढ़ रही है इसीलिए कंपनी ने अपने इस नये कंपोनेंट की शुरूआत की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Eicher Engineering Component has opened its fourth manufacturing plant in MP. Eicher Engineering Component manufacturing plant in Dewas makes components for Eicher vehicles, Volvo powertrains and even Royal Enfield.
Story first published: Monday, April 29, 2013, 17:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X