डीसी ने दिया फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को नया रंग

By Ashwani

डीसी यानी की दिलीप छाबडि़या से तो आप सभी परीचित होंगे ही, जी हां, अपने खास तकनीकी और डिजाइन से किसी भी कार को एक नया लुक देने वाली कार डिजाइन कंपनी डीसी ने अपने कार्यो की फेहरिस्‍त में एक और नाम जोड़ दिया है। इस बार डीसी ने फोर्ड की हालिया पेश एसयूवी इकोस्‍पोर्ट को अपने रंग में रंगा है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को डीसी ने नये बेहतरीन लुक में पेश किया है। इस नये डिजाइन में डीसी ने इकोस्‍पोर्ट को बाहरी तौर पर कुछ खास फेरबदल नहीं किया है, लेकिन भीतर से इस एसयूवी का हुलिया ही बदल दिया है। जो कि शायद आप एक इकोस्‍पोर्ट के लिये कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं कि डीसी ने इस इकोस्‍पोर्ट को किसी प्रकार खास बनाया है।

DC Designs Ford EcoSport

डीसी ने इकोस्‍पोर्ट के फ्रंट यानी की सामने से बिलकुल नया लुक दिया है। नई बेहतरीन कस्‍टम ग्रील इस एसयूवी को और भी आकर्षक बना देती है। ये नया ग्रील न केवल एसयूवी के फंक्‍शन को बदलती है बल्कि इसके लुक को भी बदल कर रख देती है।

DC Designs Ford EcoSport

इसके अलावा नई इकोस्‍पोर्ट में डीसी ने माउंटेड हेडलैम्‍प का प्रयोग किया है, जो कि ड्यूअल प्रोजेक्‍टर यूनिट से संचालित होता है। इसे ठीक बम्‍फर के उपर लगाया गया है, जो कि सामने से देखने में एसयूवी को और भी शानदार लुक प्रदान करता है।

DC Designs Ford EcoSport

हेडलैम्‍प में नया स्‍पोर्ट एलईडी लाईटों का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा एक्‍सटीरियर में डार्क ग्रे रंग के पेंट का प्रयोग किया गया है आपको याद दिला दें कि, इसी प्रकार के पेंट का प्रयोग डीसी ने रेनाल्‍ट डस्‍टर एसयूवी में भी किया था।

DC Designs Ford EcoSport

जहां एक तरफ इकोस्‍पोर्ट के एक्‍सटीरियर को बेहतरीन बनाया गया है, वहीं इसके इंटीरियर को भी बेहद ही खास लुक दिया गया है। बीज कलॅर का लैदर कवर सीट, डैशबोर्ड और दरवाजों को सजाया गया है।

DC Designs Ford EcoSport

डीसी ने अपने अन्‍य कारों की हर तरह, इकोस्‍पोर्ट के पिछली सीट को बेहतरीन फीचर्स से सजाया है। सामने की सीट को आप पूरी तरह से फोल्‍ड कर सकते हैं जो कि आपको आरामदेह सफर का अहसास कराता है।

DC Designs Ford EcoSport

नई इकोस्‍पोर्ट में डीसी ने आपके सफर को और भी बेहतर बनाने के लिये मनोरंजन के संसाधानों का भी खास ख्‍याल रखा है। जी हां, कार के भीतर सीट के पिछले हिस्‍से पर एलसीडी डिसप्‍ले सिस्‍टम का भी प्रयोग किया गया है।

DC Designs Ford EcoSport

इसके अलावा फोर्ड इकोस्‍पोर्ट के स्‍टैंडर्ड सिंक सिस्‍टम को डीसी ने बदल दिया है, इसके जगह पर इस सिंक सिस्‍टम को कई चरणों में विभाजित कर प्रयोग किया है। हालांकि इस बारें में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

DC Designs Ford EcoSport

सबसे आखिरी में, आपको बता दें कि, इंटीरियर में रूफ माउंटेड लाईटिंग और फ्रंट आर्मरेस्‍ट का प्रयोग किया गया है, जो कि कार के भीतर की सजावट और फीचर में चार चांद लगाता है।

DC Designs Ford EcoSport

डीसी के डिजाइन को कोई नजरअंदाज करे ऐसा बहुत कम ही संभव होता है। हमें ये नई फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बेहद पसंद आई आपको कैसा लगा अपना विचार नीचे दिये कमेंट बॉक्‍स में जरूर दर्ज करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Another new vehicle and another chance for India's best known vehicle customization house to modify. This time, DC Design has taken the hugely popular Ford EcoSport and given it makeover that's typical to DC.
Story first published: Thursday, December 26, 2013, 17:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X