लाखों के इस कार ने किया कमाल, 25 मिनट में बिकी 25 कारें

हो सकता है कि लाखों की कीमत सुनकर आम इंसान को अपनी जेबें टटोलने के लिये मजबूर होना पड़े। लेकिन ऐसा सभी के लिये हो यह जरूरी भी नहीं, तभी तो भारतीय लग्‍जरी कार बाजार इस मंदी के दौर में भी तेजी से बढ़ रही है। बीते सोमवार को कंपनी ने देश में अपनी सबसे सस्‍ती कार ऑडी क्‍यू3 एस को लॉन्‍च किया था।

कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में महज 24.99 लाख रुपये में पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक, दमदार ब्रांड नेम और कम कीमत के चलते महज 25 मिनट में ही कंपनी ने 25 कारों की बुकिंग दर्ज कर ली थी। ऐसा पहली बार हुआ था जबकि किसी लग्‍जरी कार इस कदर लोकप्रियता हासिल हुई थी।

इतना ही नहीं, कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी कि, नई ऑडी क्‍यू3 एस को लॉन्‍च किये जाने के महज 1 दिन के भीतर ही कंपनी ने कुल 125 ईकाईयों की बुकिंग दर्ज की है। जिससे कंपनी काफी उत्‍साहीत है। आपको बता दें कि, यह कार ऑडी क्‍यू3 का नया ट्रिम्‍ड डाउन वर्जन है, जो कि पहले से ही भारतीय बाजार में काफी मशहूर रह चुकी है।

कंपनी ने ऑडी क्‍यू3 एस में 2.0 लीटर (टीडीआई) डीजल की ही क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 142 पीएस की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस कार में कंपनी 2-व्‍हील ड्राइव और 6-स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स को शामिल किया है। यह कार महज 9.9 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

इसके अलावा ऑडी क्‍यू3 एस का माइलेज भी बेहद ही शानदा है। कंपनी का दावा है कि यह कार 17.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German car maker Audi has launched its most awaited car Q3 VS. Audi has registered 125 units bookings of Q3 S in just a single day.
Story first published: Wednesday, August 21, 2013, 17:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X