अशोक लेलैंड ने लॉन्‍च किया स्‍टाइल एमपीवी

By Ashwani

देश की प्रमुख व्‍यवसायीक वाहन‍ निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने भारतीय बाजार में अपने पहले यात्री वाहन स्‍टाइल एमपीवी को लॉन्‍च कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस नई स्‍टाइल एमपीवी की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 7.49 लाख रुपये तय की गई है। हिंदूजा समूह की वाहन कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को अपनी बहुपयोगी श्रेणी की कार 'स्टाइल' को तीन वैरिएंट के साथ पेश किया है।

अशोक लेलैंड की इस बहुपयोगी श्रेणी की कार की कीमत (दिल्ली में एक्स-शोरूम) 7.49 लाख रुपये से 9.29 लाख रुपयों के बीच रखी गई है। अशोक लीलैंड और निसान मोटर कंपनी के संयुक्त उपक्रम द्वारा निर्मित यह बहुपयोगी श्रेणी का वाहन 2007 में निर्मित इस उपक्रम की दूसरी कार है। स्टाइल का उत्पादन चेन्नई के निकट ओराग्दाम में स्थित निसान के विनिर्माण संयंत्र में होगा।

Ashok Leyland Stile MPV Launched

अशोक लेलैंड के उपाध्यक्ष वी. सुमंत्रन ने कहा, "अशोक लेलैंड और निसान के संयुक्त उपक्रम की दूसरी कार को लांच करते हुए हम बेहद खुश हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह कार इस श्रेणी के भारत में मौजूदा बाजार में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाएगा।।"

Ashok Leyland Stile MPV Launched

कंपनी के अनुसार, सात से आठ सवारियों की क्षमता वाली इस कार को निजी एवं व्यावसायिक उद्देश्यों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है, जैसे- होटल में, टैक्सी सेवाओं में, एंबुलेंस के रूप में, पैनल वैन के रूप में, कोरियर सेवाओं में और शहर की परिवहन सेवा के रूप में।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ashok Leyland launches its first passenger vehicle Stile MPV in India, priced at Rs 7.49 lakhs. Ashok Leyland Stile MPV Available in three variants - LE, LS & LX.
Story first published: Wednesday, October 9, 2013, 10:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X