भविष्‍य की इन कारों को देख आप दंग रह जायेंगे

By Ashwani

भविष्‍य के बारें में कल्‍पना करना बहुत ही रोचक होता है। हम सभी एक ऐसे भविष्‍य के बारें में कल्‍पना करते हैं जिसमें हम अपनी हर चीज को बहुत ही आसान कर देंगे। यदि वर्तमान समय में विज्ञान की बढ़ती स्‍पीड पर गौर करें तो हमारा भविष्‍य तकनीकी के उस तंत्र जाल से चारों तरफ से घिरा दिखेगा जिसकी हम कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इस मिश्रण का असर न केवल हमारे भविष्‍य पर पड़ेगा बल्कि हमारी निजी जिंदगी भी इससे अछूती नहीं रहेगी। इस प्रत्‍यक्ष उदाहरण भविष्‍य की ये बेहतरीन कारें हैं। जी हां, वाहन निर्माता नित नये वाहनों को लॉन्‍च करने के दौरान ही कुछ ऐसे कॉन्‍सेप्‍ट कारों को भी इजाद करते हैं, जिसे देखकर आप बरबस ही आश्‍चर्य में पड़ जायेंगे। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं दुनिया के कुछ बेहतरीन फ्युचर कारों को जिनकी सवारी आप भविष्‍य में करेंगे।

Amazing Future Cars From Around The World

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं दुनिया के कुछ बेहतरीन फ्युचर कारों को जिनकी सवारी आप भविष्‍य में करेंगे।

बीएमडब्‍लू जीना

बीएमडब्‍लू जीना

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू ने हाल ही में अपने बेहतरीन कॉन्‍सेप्‍ट कार जीना को पेश किया था। देखने में ये कार एक शार्क मछली की तरह है, लेकिन इसकी तकनीकी काफी रोचक है। इस कार के स्‍कीन का निर्माण मेटेल के बजाय फै‍बरिक से किया गया है। आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि ये कार किसी भी आकार में बदल सकती है।

फौक्‍सवेगन होवर कार

फौक्‍सवेगन होवर कार

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन ने कई बेहतरीन कारों को पेश किया है। विशेषकर कंपनी ने तकनीकी क्षेत्र में कुछ ऐसे बेहतरीन अविष्‍कार किये हैं जो कि अविस्‍मरणीय हैं। लेकिन फौक्‍सवेगन की चाइना विंग ने एक ऐसी कार का कॉन्‍सेप्‍ट पेश किया था, जिसे देखकर हर कोई दांतो तले उंगली दबा लेगा। जी हां, ये कार सड़क पर चलने के बजाय आपकी इच्‍छा के अनुसार हवा में भी उड़ सकती है। इस कार में कुल दो लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है।

लेम्‍बोर्गिनी कॉन्‍सेप्‍ट एस

लेम्‍बोर्गिनी कॉन्‍सेप्‍ट एस

इटली की प्रमुख स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी लेम्‍बोर्गिनी की बेहतरीन स्‍पोर्ट कार गलार्डो निश्‍चय ही बेहद ही शानदार कार है। कंपनी ने अपनी इसी कार के तर्ज पर नये कॉन्‍सेप्‍ट को पेश किया है। इस कार की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इस कार में विंडशिल्‍ड (सामने का सीसा) का प्रयोग नहीं किया गया है। यानी की इस कार को चलाते समय आपको बाइक राईडिंग का अनुभव होगा और आप इसे बिना हेल्‍मेट के नहीं चला सकते हैं। कंपनी ने इस कार में दमदार वी10 इंजन का प्रयोग किया है।

प्‍यूजो ओनिक्‍स

प्‍यूजो ओनिक्‍स

प्‍यूजो ने भी एक बेहद ही शानदार कॉन्‍सेप्‍ट कार ओनिक्‍स का निर्माण किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कुछ लोगों पेडेस्‍ट्रीयन हैचबैक की भी संज्ञा दी है। कंपनी ने इस कार को बीते वर्ष दुनिया के सामने पेश किया था। हाल के दिनों में पेश की गई कॉन्‍सेप्‍ट कारों में ये सबसे बेहतर कार है।

शेवरले ईएन-वी

शेवरले ईएन-वी

शेवरले ने इस ईएन-वी को हाल ही में टोक्‍यो मोटर शो में भी पेश किया था जहां इस शानदार कार ने खूब वाहवाही लूटी थी। शेवरले की इस छोटी कार में कुल दो सीट है और कंपनी ने इस कार को विशेष कर शहरी क्षेत्र के भारी यातायात को ध्‍यान में रखकर तैयार किया है। भारी यातायात के बीच इंधन की खपत ज्‍यादा होनें के कारण यह इलेक्ट्रिक कार एक बेहतर विक‍ल्‍प बनकर उभरेगी। नई शेवरले ईएन-वी में इंधन का प्रयोग न होनें के कारण इससे प्रदूषण भी कम होगा। ईएन-वी के पूरे नाम पर गौर करें तो यह इले‍क्ट्रिक नेटवर्क व्‍हीकल के नाम पर रखा गया है।

एस्‍टन मार्टिन एएमवी 10

एस्‍टन मार्टिन एएमवी 10

जेम्‍स बांड सीरीज में बांड एजेंट के लिये एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स से लबरेज कारों का निर्माण करने वाली प्रमुख ब्रिटीश कार निर्माता एस्‍टन मार्टिन ने हाल ही में अपने नये कॉन्‍सेप्‍ट एस्‍टन मार्टिन एएमवी 10 को पेश किया था। देखने में ये कार बेहद ही शानदार सुपरकार का अहसास कराती है। दो दरवाजों से लैस इस कार में कंपनी ने लगभग सभी आधुनिक फीचर्स का प्रयोग किया है।

मजदा फुरई

मजदा फुरई

बेहतरीन कारों को लॉन्‍च करने वाली कंपनी मजदा ने हाल ही में अपने नये कॉन्‍सेप्‍ट कार मजदा फुरई को पेश किया था। देखने में ये कार एक फार्मूला वन रेसर कार की तरह है। इस कार को कंपनी ने विशेषकर रेसिंग को ध्‍यान में रखकर तैयार किया था। हालांकि दु:ख की बात ये है कि टॉप गियर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई थी। लेकिन उम्‍मीद है कि भविष्‍य में कंपनी इस कार को एक बार फिर से पेश करेगी।

शेवरले एस्‍ट्रो III

शेवरले एस्‍ट्रो III

दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की सब ब्रांड शेवरले ने दुनिया के सामने अपनी सबसे बेहतरीन कॉन्‍सेप्‍ट कार शेवरले एस्‍ट्रो III को पेश किया था। सबसे रोचक बात ये है कि कंपनी ने इस कार का डिजाइल सन 1969 में किया था। तब से कंपनी इस कार पर कार्य कर रही थी। देखने में ये कार एक रॉकेट या फिर अंतरिक्ष विमान का भी आभास कराती है। हालांकि देखने की बात ये है कि यदि सड़क पर ये कार दौड़ेगी तो इस कार को चलाना कितना आसान होगा।

लिंकन कॉन्‍टीनेंटल

लिंकन कॉन्‍टीनेंटल

प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी लिंकन ने हाल ही में अपने नये कॉन्‍सेप्‍ट लिंकन कॉन्‍टीनेंटल को दुनिया के सामने पेश किया था। कंपनी का लक्ष्‍य है कि इस कार को आगामी भविष्‍य वर्ष 2025 तक बाजार में पेश कर दिया जायेगा। इस कार को लॉरेंस टेक यूनिवर्सिटी ने डिजाइन किया था, और इसका निर्माण फोर्ड मोटर कंपनी के डेवलेपमेंट सेंटर में किया गया। इस कार का व्‍हील गार्ड से पूरी तरह कॅवर होते हैं।

हॉरवेट

हॉरवेट

हॉरवेट, आधुनिक तकनीकी का बेहतरीन नमूना है। इसे कार न कहकर वॉटर बोट कहें तो ज्‍यादा बेहतर होगा। जी हां, इसका निर्माण दो इंजीनियरों मिशेल मर्सियर और क्रीश जॉन्‍स ने किया था। इसके निर्माण में कॉर्बन फाइबर का प्रयोग किया गया है। ये कार सउ़क के साथ ही पानी पर भी दौड़ने में सक्षम है। इसमें एक ऐसे मोटर का प्रयोग किया गया है जो कि कम्‍प्रेस्‍ड एअर को वाहन के नीचे लगे बैलून में हवा भरता है और ये पानी पर भी वैसे ही फर्राटा भरती है।

ऑडी शॉर्क कॉन्‍सेप्‍ट

ऑडी शॉर्क कॉन्‍सेप्‍ट

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने हाल ही में एक ऐसे कॉन्‍सेप्‍ट शॉर्क को पेश किया था, जिसे देखकर पूरा ऑटोमोबाइल जगत सकते में आ गया था। जी हां, इस कार ऑटोमोबाइल वर्ल्‍ड की परिभाषा बदल कर रख दी। अमूमन बिना पहियों के ऑटो वर्ल्‍ड की कल्‍पना भी कोरी लगती है, लेकिन ऑडी ने अपने इस कॉन्‍सेप्‍ट को पेश कर ये यकीन दिलाया कि बिना पहियों के भी ऑटो वर्ल्‍ड भविष्‍य में फर्राटा भर सकता है। खैर ये भविष्‍य की मुठ्ठी में कैद है कि ये कार सड़क पर कब उतरेगी।

लेम्‍बोर्गिनी बैटमोबाइल

लेम्‍बोर्गिनी बैटमोबाइल

आप लोगों को बैटमैन सीरीज की कारें तो याद होंगी ही। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी काली कार को देखकर हर किसी का दिल एक बार धक कर जाता है। लेम्‍बोर्गिनी ने हाल ही में अपने इस नये कॉन्‍सेप्‍ट बैटमोबाइल को पेश किया था। इस कार का निर्माण कंपनी ने बैटमैन की कार से प्रेरित होकर ही किया था।

प्‍यूजो ऑरेन कॉन्‍सेप्‍ट

प्‍यूजो ऑरेन कॉन्‍सेप्‍ट

प्‍यूजो ऑरेन कॉन्‍सेप्‍ट एक तिपहिया वाहन की रोचक कहानी है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल से चलने के बजाय इलेक्ट्रिक से चलाया है। इस कार में कुल दो लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है। इस कार में बेहतरीन सेंसर युक्‍त तीन पहियों का इस्‍तेमाल किया गया है। भविष्‍य में शहरी सड़कों पर इस कार को उतारने की योजना पर कंपनी तेजी से कार्य कर रही है।

रेनाल्‍ट डिजायर कॉन्‍सेप्‍ट

रेनाल्‍ट डिजायर कॉन्‍सेप्‍ट

फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट ने अपने भविष्‍य के कार की इच्‍छा डिजायर कॉन्‍सेप्‍ट का निर्माण कर पूरा करने की कोशिश की है। कंपनी ने इस कार को बीते पेरिस मोटर शो के दौरान दुनिया के सामने पेश किया था। हालांकि कंपनी इस कार को पेश करने के बाद इस कार के उत्‍पादन मॉडल को पेश करने के बारें में खास संजीदा नहीं दिख रही है, और ये कार सड़क पर कब दिखेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है।

फोर्ड जीटी 90

फोर्ड जीटी 90

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने हाल ही में अपने बेहतरीन कान्‍सेप्‍ट जीटी 90 को पेश किया था। देखने में ये कार एक सामान्‍य कॉन्‍सेप्‍ट की ही तरह है तो उम्‍मीद है कि कंपनी इस कार को जल्‍द ही बाजार में बिक्री के लिये पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Automakers develop several futuristic concept models & prototypes to showcase their development path. Most of these advanced looking futuristic concept cars do not enter production. Some futuristic cars are listed here.
Story first published: Wednesday, September 25, 2013, 13:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X