फौक्‍सवेगन आईपीएल-5 में प्राप्‍त‍ नीलामी की राशी दान करेगा

आईपीएल-5 इधर बीच लगातार विवादों के घेरें में रहा है, लेकिन इसी बीच आईपीएल की ऑफिशिएल पार्टनर फौक्‍सवेगन ने अपने एक बयान से थोड़ी सी राहत दी है। जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन आईपीएल-5 के इस सीजन में भी अपनी एक कार को नीलाम
करने जा रहा है। इस बार फौक्‍सवेगन ने अपनी शानदार सिडान कार वेंटो को चुना है। इस नीलामी से पूर्व कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि, नीलामी की राशि को डब्‍लूडब्‍लूएफ नाम की एक संस्‍था को दान किया जायेगा।

आपको बता दें कि वर्ल्‍ड वाईड फन्‍ड (डब्‍लूडब्‍लूएफ) एक ऐसी संस्‍था है जो प्राकृतिक संपदा जैसे जंगलों और उनमें रहने जानवरों की रक्षा के लिए कार्य करता है। फौक्‍सवेगन ने निर्णय लिया है वेंटो की नीलामी में प्राप्‍त राशि को इस संस्‍था को डोनेट कर दिया जायेगा। गौरतलब हो कि फोक्‍सवेगन की यह शानदार कार आईपीएल-5 में और भी खास हो गई है।

इस कार में आईपीएल में हिस्‍सा लेने वाले सभी टीमों के कप्‍तानों का ऑटोग्राफ (हस्‍ताक्षर) है। पिछली बार के आईपीएल-4 सीजन में कपंनी ने अपनी शानदार सिडान कार पसात की नीलामी की थी। इस नीलामी में बैंगलूरू के रहने वाले साईदास मल्‍लाडी ने इस कार को खरीदा था जिसके लिए उन्‍होनें 30 लाख रूपये की रकम दी थी।

इस बार भी फौक्‍सवेगन वेंटो की नीलामी की पूरी तैयारी कर चुका है कंपनी ने इसके लिए ऑन-लाईन बोली लगाने की भी व्‍यवस्‍था भी की है। तो फिर यदि आप भी फोक्‍सवेगन की इस शानदार कार, और आईपीएल-5 के टीमों के कप्‍तानों द्वारा हस्‍ताक्षरीत कार का मजा लेना चाहतें है तो आप भी इस बोली में शामिल हो सकतें है और अपने द्वारा दी गई राशि को किसी नेक काम में दान कर सकतें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Volkswagen has stated that it will donate all the money raised by auctioning the IPL edition Vento specially signed by all IPL team captains to the World Wide Fund (WWF)for nature.
Story first published: Thursday, May 24, 2012, 12:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X