दुनिया की 10 सबसे तेज रफ्तार कारें

इनकी बॉडी, स्‍टाइल और लुक को देखकर सभी हो जातें है हैरान, इनकी रफ्तार का दूसरा कोई सानी नहीं है। बेहद ही मशक्‍यूलर बॉडी, दमदार आवाज, और हवा से बातें करने का जज्‍ब़ा देख हर कोई हो जाता है दंग। जी हां हम किसी मल्‍टी स्‍टार्र फिल्‍म के अभिनेता या फिर दमदार विलेन की बात नहीं कर रहें है। हम बात कर रहें हैं दुनिया भर की सबसे तेज रफ्तार कारों की जो कि अपने आश्‍चर्यजनक स्‍पीड से सभी को अपना दिवाना बना देतीं है।

दु‍निया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं जिनकी रफ्तार देख शायद आपके होश फाख्‍ता हो जायें। आप सभी जब किसी बेहद ही शानदार कार को देखतें होंगे तो आपके जेहन में एक सवाल जरुर उठता होगा कि दुनिया की सबसे तेज रफ्तार की कार कौन सी होगी। तो आपको बता दें कि दुनिया की फास्‍टेस्‍ट कारों की फेहरिस्‍त काफी लंबी है लेकिन हम आज आपको उन सभी तेज रफ्तार कारों में चुनिंदा टॉप 10 कारों के बारें में बतायेंगे।

दुनिया की टॉप 10 तेज रफ्तार की कारों में सबसे पहले पायदान पर बुगाटी की शानदार स्‍पोर्ट कार वेरॉन है। यह कार दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार है। जब यह कार आपके आखों के सामने फर्राटा भरती है तो पहियों के रगड़ से उठने वाले धूल के छटने से पहले ही यह कार आपके आखों से ओझल हो जाती है। जी हां इस कार में कंपनी दुनिया का अभी तक का सबसे बड़ा कार इंजन प्रयोग किया है जो कि अभी तक किसी भी कार में प्रयोग नहीं किया गया है।

इस कार में बुगाटी ने 8 लीटर की क्षमता का डब्‍लू 16 इंजन प्रयोग किया है। जो कि वाहन को 1200 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इस कार की गति को जानकर आप निश्‍चय ही दंग रह जायेंगे। यह कार सड़क पर 267 मील प्रतिघंटा यानी की 429 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार पिक-अप भी अपने गति के अनुसार बेहद शानदार है। यह कार महज 2.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़नें में सक्षम है। इस कार की कीमत 1,700,000 डॉलर है। अब आप इस कार की गति का अंदाजा खुद लगा सकतें है। जानिए दुनिया की अन्‍य तेज रफ्तार कारों के बारें में जानने के लिए नीचे दिये गये नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 When ever you seen a fantastic car, you must think about that, which one is fastest car in the World. Here we are going to give full detail about top 10 fastest cars in the world.
Story first published: Sunday, July 1, 2012, 19:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X