टाटा ने बनाई हवा से चलने वाली कार

अभी तक आपने पेट्रोल, इलेक्ट्रिक, सीएनजी, और सौर उर्जा से चलने वाली कारों के बारें में सुना होगा, या फिर देखा होगा। लेकिन इस बार देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक शानदार कमाल कर दिखाया है। टाटा मोटर्स ने हवा से चलने वाली कार के प्रथम चरण में सफल परीक्षण कर लिया है। आपको बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने हवा से चलने वाली कार के निर्माण की घोषणा की थी।

टाटा मोटर्स ने एमडीआई तकनीकी का प्रयोग कर इस कार का निमार्ण किया है। फिलहाल कंपनी ने इस प्रोजेक्‍ट में प्रथम चरण को पुरा कर लिया और जो कि उत्‍पादन चरण था। जिसमें कंपनी को सफलता हाथ लगी है। अब टाटा मोटर्स इस प्रोजेक्‍ट के दूसरे चरण की तैयारी कर रहा है। कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्‍ती में टाटा मोटर्स ने बताया कि, प्रथम चरण के सफल परीक्षण के बाद हम बेहद उत्‍साहित है इस चरण का सफल होना बेहद आवश्‍यक था।

फिलहाल कंपनी दूसरे चरण के परीक्षण कार्य पर भी काम कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस शानदार कार को मिनी एअरकैट का नाम दिया है। जो कि अपने नाम के अनुरूप ही है। देखने में यह कार एक छोटी वैन की तरह है, और कंपनी ने इसमें शटर डोर का प्रयोग किया है जैसा कि मारूति सुजकी की ओमनी वैन में देखने को मिला था।

गौरतलब हो कि टाटा मोटर्स अपने इस प्रोजेक्‍ट को सफल करने के लिए बहुत बड़ा निवेश कर रही है। वहीं एक बात यह भी पता चली है कि कंपनी अपने इस तकनीकी का प्रयोग बाजार में पहले से मौजूद कुछ मॉडलों में भी कर सकती है। सूत्रों की माने तो कंपनी इस तकनीकी का प्रयोग सबसे पहले अपनी नन्‍ही नैनो पर करने की योजना बना सकती है। हालां‍कि इस बारें में कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

इस कार के बारें में जानने के बाद आपके दिमाग में एक प्रश्‍न चल रहा होगा कि आखिर टाटा की यह मिनी कैट बाजारों तक कब तक आयेगी और इसकी कीमत क्‍या होगी। आपको बता दें कि कंपनी फिलहाल इस प्रोजेक्‍ट पर कार्य कर रही है तो इस कार के बाजार में आने में अभी वक्‍त लगेगा। रही बात कीमत की तो टाटा मोटर्स देश में किफायती वाहनों के उत्‍पादन के लिए शुरू से मशहूर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian auto giant Tata Motors said it has successfully completed first phase of testing air-powered engine in two of its cars.
Story first published: Wednesday, May 9, 2012, 12:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X