बुलेट प्रूफ टाटा नैनो देगी सेना को सुरक्षा

Bullet Proof Nano Car
यदि आपको किसी ऐसे इलाके में घूमने के लिए कह दिया जाये जहां पर चारों तरफ से भारी गोलाबारी और ग्रेनेड के धमाके हो रहें हो तो निश्‍चय ही आपके हाथ-पांव फूल जायेंगे। लेकिन यदि आपके पास है यह शानदार बुलेट प्रूफ इलेक्‍ट्रीक कार तो आप उस इलाके में घुमने में जरा भी नहीं डरेंगे। जी हां यह‍ एक छोटी सी बुलेट प्रूफ इलेक्‍ट्रीक कार है जो देखने में तो एक नन्‍ही कार है लेकिन इसके मजबूती बेमिसाल है।

इस शानदार कार को देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ब‍नाया है। टाटा मोटर्स ने इस कार को डीफ ऑटो एक्‍सपो के दौरान पेश किया है। इस कार को टाटा की छोटी कार नैनो के रूप में देखा जा रहा है जो आकार में नैनो की ही तरह है लेकिन यह एक बुलेट प्रूफ कार है जो बन्‍दूक से निकली गोली और हैंड ग्रेनेड तक की मार को आसानी से झेल सकती है।

यह एक इलेक्‍ट्रीक कार है, और यह कार फूल चार्ज होने पर लगभग 6 घंटे तक आपको सुरक्षित सफर कराने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने एक होल की भी व्‍यवस्‍था की है जिसके माध्‍यम से कार को चलाने वाला चालक कार के भीतर से ही अपने दुश्‍मनों पर गोलियों की बरसात कर अपनी सुरक्षा को और भी मजबुत कर सकता है। लेकिन आपको बता दें टाटा मोटर्स की यह शानदार का देश की सड़कों की नहीं बल्कि देश की सेना की शोभा बनेगी।

जी हां इस कार को कंपनी ने आम जन के लिए नहीं बल्कि देश की मीलिट्री के लिए तैयार किया है। इस कार को देश की सेना में शामिल किया जायेगा। इस कार की मदद से देश के जवान आतंकियों के इलाके में सुरक्षिम गश्‍त करेंगे और दुश्‍मनों को मुंह तोड़ जवाब देंगे। इतना ही नहीं यह शानदार कार आसानी से सिड़ीयों पर भी चढ़ने में सक्षम है तो देश में हाल ही में हुए मुंबई जैसे हमलों में भी यह कार पूरी तरह मदद करेगी। इस कार में दो लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।

नोट: यदि आप किसी कार की कीमत, इंजन क्षमता, आकार, और लुक के बारे मे जानकारी हासिल करना चाहतें है तो आप हमारे वेबसाईट की इस शानदार टूल: कार खोज पर पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकतें है, देखने के लिए यहां क्लिक करें: कार खोज

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Indian vehicle manufacturer which participated in the recently held DEFEXPO in New Delhi showcased a Micro Bullet Proof Vehicle. This two seater electric car can be considered as the Tata Nano among bullet proof cars.
Story first published: Tuesday, April 10, 2012, 17:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X