रेनाल्‍ट जल्‍द पेश करेगी पल्‍स का पेट्रोल वैरिएंट

Renault Pulse
भारतीय बाजार में फ्रैंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट अपनी पकड़ मजबूत करने की पूरी तैयारी में है। इस बार रेनाल्‍ट भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन हैचबैक कार पल्‍स के पेट्रोल वैरिएंट को पेश करने की सोच रहा है। आपको बता दें कि रेनाल्‍ट ने बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो के दौरान अपनी इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों संस्‍करणों को देश के सामने पेश किया था। उस दौरान कंपनी ने पल्‍स के डीजल वैरिएंट को ही बिक्री के लिए बाजार में उतारा था।

अब रेनाल्‍ट बाजार में पल्‍स के पेट्रोल रूप को भी लाने की योजना बना रहा है। रेनाल्‍ट के नये पल्‍स में भी निसान की माइक्रा का ही इंजन प्रयोग किया जायेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने पल्‍स को निसान माइक्रा के ही प्‍लेटफार्म पर तैयार किया था। लुक, इंजन क्षमता और यहां तक कि इस कार के फीचर्स भी निसान माइक्रा से मिलते है। पल्‍स को माइक्रा की फोटो कॉपी कहना कोई गलत नहीं होगा।

वर्तमान में रेनाल्‍ट जापानी कार निर्माता कंपनी निसान के साथ मिलकर भारतीय बाजार में कारों को पेश कर रही है। रेनाल्‍ट पल्‍स के नई मॉडल में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर रही है। इसके अलावा कंपनी पल्‍स पेट्रोल के टॉप इंड मॉडल में कई और बेहतरीन फीचर्स को शामिल करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में पेट्रोल हैचबैक कारों का अपना एक अलग ही जलवा है।

नोट: यदि आप किसी कार की कीमत, इंजन क्षमता, आकार, और लुक के बारे मे जानकारी हासिल करना चाहतें है तो आप हमारे वेबसाईट की इस शानदार टूल: कार खोज पर पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकतें है, देखने के लिए यहां क्लिक करें: कार खोज

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault India is now planning to launch two petrol variants of the Pulse. The Renault Pulse will be powered by the same petrol engine that is found in the Nissan Micra.
Story first published: Tuesday, April 10, 2012, 13:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X