रेनाल्‍ट नवंबर में पेश करेगा नई सिडान कार

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने सफर की शुरूआत करने वाली प्रमुख फ्रैंच वाहन निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट देश की सड़कों पर अपने वाहनों की संख्‍या में इजाफा करने की योजना बना रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में रेनाल्‍ट ने देश में अपनी पहनी मिनी एसयूवी डस्‍टर को पेश किया है। अब कंपनी इंट्री लेवल सिडान वैरिएंट में भी एक कार को पेश करने की सोच रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस सिडान कार दीवाली तक बाजार में ला सकती है।

गौरतलब हो रेनाल्‍ट ने देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के साथ मिलकर अपनी पहली इंट्री लेवल सिडान कार लोगन को पेश किया था। जिसे देश में कुछ खास लोकप्रियता नहीं हासिल हुई। जिसके बाद दोनों कंपनियों ने अपनी संधी खत्‍म कर दी। लोगन को ही महिन्‍द्रा ने वेरिटो का रुप देकर दोबारा बाजार में पेश किया। इस समय रेनाल्‍ट के पास इंट्री लेवल सिडान के तौर पर एक भी मॉडल मौजूद नहीं है। इंट्री लेवल के अलावा प्रीमियम सेग्‍मेंट में रेनाल्‍ट की फ्लूएंस है जिसकी बिक्री कंपनी कर रही है।

car

हाल ही में कंपनी ने डस्‍टर एसयूवी को तमिलनाडु में पेश किया इस दौरान रेनाल्‍ट इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्क नसीफ ने बताया कि कंपनी दीवाली तक देश की सड़क पर इंट्री लेवल सिडान कार पेश कर सकती है। आपको बता दें कि महिन्‍द्रा से अलग होने के बाद रेनाल्‍ट जापानी कार निर्माता कंपनी निसान के साथ मिलकर भारतीय बाजार में काम कर रही है। हाल ही में रेनाल्‍ट ने निसान के साथ मिलकर ज्‍वाइंट वेंचर प्रोडक्‍ट पल्‍स हैचबैक को पेश किया है।

रेनाल्‍ट की यह हैचबैक कार पल्‍स निसान की लोकप्रिय कार माइक्रा के ही प्‍लेटफार्म पर तैयार की गई है। या फिर यह कह लें कि रेनाल्‍ट पल्‍स निसान माइक्रा की फोटो कॉपी है। यदि सूत्रों की मानें तो रेनाल्‍ट इं‍ट्री लेवल सिडान कार को पेश करने की तैयारी में है उसे भी निसान की लोकप्रिय सिडान कार सन्‍नी के तर्ज पर तैयार किया जायेगा। इसके इस कार की कीमत भी 7 से 10 लाख रुपये के भीतर होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 French carmaker Renault is going strong with its product expansion in the country. After launching the much awaited Duster SUV, the carmaker is all set to launch its new entry-level sedan in the country before Diwali (November).
Story first published: Sunday, July 8, 2012, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X