रतन टाटा को नैनो से भारी उम्‍मीदें

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को अपनी नन्‍ही कार नैनो से काफी उम्‍मीदें है। जी हां जिस तरह से टाटा मोटर्स को अपनी खुशियों की चाभी नैनो से भारी उम्‍मीदें है उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि टाटा की यह छोटी कार आने वाले दिनों में दुनिया सड़कों पर सफलता के बुलंद झंडे गाड़ेगी। आपको बता दें घरेलु बाजार में टाटा नैनो ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।

टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने नैनो के उज्ज्वल भविष्य को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है और उनका कहना है कि दुनिया के विकासशील देशों में इस कार की जबरदस्त संभावना है। टाटा मोटर्स की वार्षिक रपट में रतन टाटा ने नैनो की सफलता को लेकर भारी उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि न केवल भारत, बल्कि इसी तरह के अन्य वैश्विक बाजारों में एक वाजिब कीमत वाली कार की बिक्री की भारी संभावना है।

रतन टाटा का मानना है कि शुरूआती दौर में यह कार बहुत से मौको का फयदा नहीं उठा सकी लेकिन जिस तरह से इस कार को लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है उसे देखकर हमें उम्‍मीद है कि यह कार अन्‍य विकासशील देशों में काफी पसंद की जायेगी। आपको बता दें टाटा मोटर्स ने हाल ही के दिनों में अपनी इस छोटी कार को बांग्‍लोदश, श्रीलंका और नेपाल में पेश किया है।

नैनो को अन्‍य राष्‍ट्रो में भी लोग पसंद कर रहें है। इस कार की लोकप्रियता के पिछे इसकी कम कीमत, आकर्षक लुक और बेहतर माइलेज है। टाटा मोटर्स नैनो के डीजल संस्‍करण पर भी तेजी से काम कर रही है और बहुत जल्‍द ही नैनो डीजल को भी पेश कर दिया जायेगा। नैनो डीजल की सबसे खास बात उसकी माइलेज है कंपनी का दावा है कि नई नैनो डीजल एक लीटर इंधन में लगभग 40 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। यदि कंपनी जल्‍द से जल्‍द नैनो डीजल को बाजार में पेश कर देती है तो निश्‍चय ही दुनिया की सड़कों पर नन्‍ही नैनो एक नई कहानी लिखेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors chairman Ratan Tata said, he still has high hopes for the Nano, billed as the world’s cheapest car, despite a slow sales start.
Story first published: Monday, July 16, 2012, 14:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X