पेश हो गया क्रूज का नया अवतार, शुरूआती कीमत 13.85 लाख

जनरल मोटर्स ने भारतीय बजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा किया है। बीते कल कंपनी ने देश की सड़क पर अपनी शानदा एसयूवी कैपटिवा के नये संस्‍करण को पेश किया था आज कंपनी ने अपनी शानदार सिडान कार क्रूज के नये अवतार को बाजार में पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत की शुरूआत 13.85 लाख रुपये तय की गई है। शेवरले ने क्रूज के नये अवतार में कई फेरबदल कर इसे बाजार में पेश किया है।

इस नई कार में कंपनी ने अपनी लोकप्रिय जेड सीरीज के बेहतरीन डीजल इंजन का प्रयोग कर इसे बाजार में उतारा है। अभी तक भारतीय बाजार में शेवरले की जो यह शानदार सिडान कार मौजूद थी उसे लेकर ग्राहकों के बीच कुछ खास उत्‍साही नहीं था जिसे देखकर कंपनी ने नये संस्‍रण को बाजार में पेश‍ किया है। इसके अलावा शेवरले ने इस कार के फीचर्स, स्‍पेश, और अन्‍य तकनीकियों में भी फेरबदल किया है जिससे यह कार ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सके।

नई क्रूज सिडान में कंपनी ने 1999 सीसी की क्षमता का शानदार इंजन प्रयोग किया गया है। इस कार को और ज्‍यादा शक्तिशाली बनाने के लिए शेवरले ने इस संस्‍करण में खास 2 लीटर वीसीडीआई तकनीकी का प्रयोग किया है, जो कि वाहन को 166 बीएचपी की शानदार शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने नये क्रूज में 6-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है जो कि पिछले संस्‍करण में केवल 5-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स की मौजूद था।

शेवरले क्रूज के नये संस्‍करण के वजन में भी कंपनी ने थोड़ा अंतर किया है नई क्रूज पिछले क्रूज के मुकाबले लगभग 17 किलोग्राम ज्‍यादा वजन की है। नई क्रूज मैनुअल गियर बॉक्‍स और ऑटोमेटिक दोनों ट्रासमिशन के साथ बाजार में पेश की गई है। आपको बता दें शेवरले की यह शानदार सिडार कार देश में प्रीमियत सिडान कारों में से एक है। जिसके अपग्रेटेड संस्‍करण को बाजार में पेश करना कंपनी ने के लिए बहुत ही जरूरी था। आइये संक्षेप में जानतें है कि कंपनी ने नई क्रूज में क्‍या परिवर्तन किया है।

नई क्रूज एलटी और एलटीजेड वैरिएंट में किये गये परिवर्तन:

  • 6-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स
  • ड्राइवर साईड पॉवर विंडो
  • सराउंड साउंड सिस्‍टम
  • पैडल क्‍लच फूट रेस्‍ट

नई क्रूज एलटी वैरिएंट में किये गये परिवर्तन:

  • पूश स्‍टार्ट बटन सिस्‍टम
  • फ्रंट फौग लैम्‍प
  • टेलेस्‍कोपिक स्‍टीयरिंग
  • स्‍मार्ट स्‍क्रीन डिसप्‍ले
  • क्रोम डोर हैंडल

नये शेवरले सिडान कार की कीमत को भी कंपनी ने अपने सेग्‍मेंट की कारों के मुकाबले बेहतर रखने की पूरी कोशिश की है। आपको बता दें कि आकर्षक लुक, दमदार डीजल इंजन और बेहतर फीचर्स के साथ कंपनी ने अपने एलटी और एलटीजेड दोनों वैरिएंट को आकर्षक कीमत के साथ पेश किया है। आइये संक्षेप में जानतें है नये क्रूज 2012 के वैरिएंट और उनकी कीमत के बारें में।

नये क्रूज 2012 के वैरिएंट और उनकी कीमत:
मॉडल कीमत
शेवरले क्रूज 2012 एलटी एमटी 13.85 लाख रुपये
शेवरले क्रूज 2012 एलटीजेड एमटी 14.77 लाख रुपये
शेवरले क्रूज 2012 एलटीजेड एटी 15.67 लाख रुपये

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet India has today launched an upgraded version of Cruse mid size sedan with a starting price of Rs.13.85 lakhs. The new Cruze is powered by the Next-Gen VCDi engine.
Story first published: Wednesday, June 27, 2012, 15:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X