मित्सुबिशी ने पेश किया नया 7-सीटर आउटलैंडर

new 7-Seater Outlander
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मित्सुबिशी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी आउटलैंडर का नया 7-सीटर संस्‍करण पेश किया है। आपको बता दें कि हाल ही में मित्सुबिशी ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन एसयूवी पजेरो के नये मॉडल स्‍पोर्ट को भी उतारा था। मित्सुबिशी देश में अपने व्‍यापार को जल्‍द से जल्‍द बढ़ाने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि मित्सुबिशी ने अपनी इस नई कार को भारतीय बाजार में 19.95 लाख रूपये में पेश किया है। कंपनी ने नई आउटलैंडर की बुकिंग को शुरू कर दिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी एम माह के भीतर इसकी डीलीवरी भी शुरू कर देगी। नई आडटलैंडर पुराने मॉडल जो कि 5-सीटर थी उसी का मोडिफाइड संस्‍करण है। इस कार में कंपनी ने 2 लोगों की बैठने की व्‍यवस्‍था को बढ़ा दिया है।

नई आउटलैंडर में कंपनी ने नया बहुत खास परिवर्तन नहीं किया है। नये आउटलैंडर में कंपनी ने क्रूज कन्‍ट्रोल, कीलेस इंट्री, एचआईडी हेडलैंप आदि जैसे फीचर्स को शा‍मिल किया है। इस एसूयवी में कंपनी 2.4 लीटर की क्षमता का एमपीएफआई इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा नई आडटलैंडर माइलेज के मामले में भी एक प्रिमियम एसयूवी की ही तरह है, कंपनी का दावा है कि नई आउटलैंडर लगभग 10.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Mitsubishi India has launched the new 7-seater Outlander crossover at Rs. 19.95 lakh (ex-showroom, Delhi.). Less costlier by Rs. 1 lakh than the outgoing 5-seater Outlander, the new version is sure to take on the likes of Honda CR-V, Ford Endeavor and Chevrolet Captiva.
Story first published: Friday, March 16, 2012, 19:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X