महिन्‍द्रा जल्‍द पेश करेगा सैंगयोंग रेक्‍सटन डब्‍लू

भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है, लोग अब ऐसे वाहनों को ज्‍यादा तरजीह दे रहें है जो आरामदेह सफर के साथ-साथ बेहतर स्‍पेश भी प्रदान करें। यही कारण है देश भर में वाहन निर्माताओं की नजरें एसयूवी वाहनों पर आ गड़ी है। इसी क्रम में देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी सैंगयोंग की बेहतरी एसयूवी रेक्‍सटन डब्‍लू को जल्‍द ही भारतीय बाजार में पेश करने की सोच रहा है।

हाल ही में बीते वर्ष महिन्‍द्रा ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी वाहन एक्‍सयूवी 500 को देश की सड़कों पर उतारा है। कंपनी की इस एसयूवी ने देश में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि कोरियन कार निर्माता कंपनी सैंगयोंग मोटर कंपनी में महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा का लगभग 70 प्रतिशत तक की हिस्‍सेदारी है। आपको बता दें कि महिन्‍द्रा भारतीय बाजार में सैंगयोंग के दो वाहनों को पेश करने की योजना पर काम रहा है।

सैंगयोंग की बेहतरीन एसयूवी रेक्‍सटन डब्‍लू और कोरांडो ओ देश में उतारने की सोच रहा है। पहले कंपनी रेक्‍सटन डब्‍लू को पेश करेगी। आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कंपनी रेक्‍सटन को देश की सड़क पर पेश करेगी। लेकिन फिलहाल महिन्‍द्रा ने रेक्‍सटन की बजाया रेक्‍सटन डब्‍लू को पेश करने का मन बनाया है।

गौरतलब हो कि सैंगयोंग ने हाल ही में बुसान मोटर शो में रेक्‍सटन डब्‍लू को दुनिया के सामने पेश किया था। रेक्‍सटन डब्‍लू अपने पूर्व मॉडल का नया अवतार है जिसे ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। कंपनी ने नई रेक्‍सटन डब्‍लू को न केवल नया और आकर्षक लुक दिया है बल्कि कंपनी ने इसमें बेहतरीन 2.0 लीटर की क्षमता का सीआरडीआई डीजल इंजन का भी प्रयोग किया है। यह इंजन वाहन को 154 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है।

इसके अलावा सैंगयोंग ट्वीन टर्बोचार्जिंग वर्जन पर भी तेजी से काम कर रहा है जो कि वाहन को 200 बीएचपी की अधिकतम शक्ति प्रदान करेगा। आपको बता दें कि नई रेक्‍सटन भारतीय बजार में टू व्‍हील ड्राइव वर्जन के साथ पेश की जा सकती है। इसके अलावा इसका माइलेज भी बेहद शानदार होगा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई रेक्‍स्‍टन डब्‍लू एक लीटर इंधन में लगभग 13.7 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम होगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश करने की तारीख आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मी की जा रही है कंपनी जल्‍द ही इस एसयूवी को भारतीय सड़क पर पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra & Mahindra is planning to increase its suv range in India. This time company is considering to launch new Ssangyong Rexton W SUV in Indian market.
Story first published: Friday, June 29, 2012, 11:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X