महिन्‍द्रा ने पूणे में शुरू किया अनुसंधान केंद्र

देश के प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा अपने दोपहिया व्‍यापार को लेकर काफी संजीदा होती नजर आ रही है। इसी क्रम में महिन्‍द्रा ने पूणे में अपना एक नया (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) अनुसंधान केंद्र शुरू किया है। कंपनी ने अपने इस नये अनुसंधान केंद्र के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। महिन्‍द्रा ने हाल ही में दोपहिया बाजार में कदम रखा है अब कंपनी दोपहिया बाजार पर भी अपना कब्‍जा जमाने की पूरी तैयारी में है।

आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले देश में अपनी पहली मोटरसाइकिल स्‍टैलियो को देश के सड़कों पर पेश किया था। उसके बाद इस बाइके के गियर बॉक्‍स में कुछ तकनीकी खामी के चलते कंपनी ने इस बाइक के उत्‍पादन को बंद कर दिया था। अब महिन्‍द्रा एक बार फिर से अपने उसे बाइक को लॉन्‍च करने की योजना बना रही है। महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आनंद महिन्‍द्रा ने इस बेहतरीन अनुसंधान केद्र का शुभारम्‍भ किया।

कंपनी ने इस अनुसंधान केंद्र के शुभारम्‍भ के साथ ही अपने दो बेहतरीन इंजनों को भी दुनिया के सामने पेश किया है। जिसमें एक इंजन की क्षमता 100 सीसी और दूसरे की 300 सीसी है। महिन्‍द्रा समूह के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा ने एक बयान में कहा इस नयी इकाई से हमें नए दौर के उत्पाद बनाने के लिए प्रौद्योगिकी मिल सकेगी। इससे हमें भारतीय ग्राहकों के लिए देश में ही डिजाइन तैयार करने में मदद मिलेगी।

इस नये अनुसंधान केंद्र से कंपनी को काफी मदद मिलेगी, इस सेंटर में भविष्‍य में आधुनिक तकनिकियों का प्रयोग कर शानदार इंजनों का निमार्ण किया जायेगा। इस सेंटर में डिजाइन स्‍टूडियो, इंजन डेवलपमेंट और टेस्टिंग सेंटर है। इस सेंटर को कंपनी ने बहुत सारी आधुनिक सुविधाओं और तकनीकियों से लैस किया है। आइये संक्षेप में जानतें है क्‍या आकर्षक है इस अनुसंधान केंद्र में?

क्‍या आकर्षक है इस अनुसंधान केंद्र में?

  • देश की तीसरा सबसे बड़ा दोपहिया अनुसंधान केंद्र।
  • 175 इंजीनियरों और डिजाइनरों से लैस।
  • मल्‍टी फेस्‍ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर।
  • प्रोटोटाइप सेंटर, डिजाइन स्‍टूडियो, टेस्‍ट लैब आदि।
Most Read Articles

Hindi
English summary

 Mahindra Group, formally inaugurated its new Research and Development centre in Pune. The future ready centre which is the third largest of its kind in India was inaugurated by Anand Mahindra, Vice Chairman and Managing Director, Mahindra Group.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X