फोर्स वन एक शानदार एसयूवी

भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में आये तेजी को देखतें हुए देश की प्रमुख व्‍यवसायीक वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने भी अपनी बेहतरीन एसयूवी फोर्स वन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। बेहद ही आकर्षक कीमत और शानदार स्‍पेश के चलते देश भर में इस एसयूवी को काफी सरहाना मिल रही है। हमने अपने टॉप 5 एसयूवी वाहनों की फेहरिस्‍त की आखिर में फोर्स वन को शामिल किया है।

कंपनी ने कम बजट में इस कार में लगभग सभी सुविधाओं को देने का प्रयास किया है। 16 इंच का एलॉय व्‍हील, जो कि कार को एक शानदार लूक के साथ साथ एक अच्‍छी गति भी देता है। इसके अलांवा फोर्स वन की इंजन क्षमता भी कमाल की है। इस एसयूवी की इंजन क्षमता 2.2 लीटर है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 10.65 लाख रूपये तय की है।

फोर्स वन में कंपनी ने बेहद ही शानदार स्‍पेश दिया है जो कि इस एसयूवी को सबसे आगे रखता है। इसके अलावा इस एसयूवी में एक और खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें मर्सडीज बेंज के साथ मिलकर तैयार किया गया इंजन प्रयोग किया है। पहले फोर्स मोटर्स ने इस एसयूवी के टू व्‍हील ड्राइव के साथ पेश किया था उसके बाद हाल ही में कंपनी फोर्स वन के 4 व्‍हील ड्राइव संस्‍करण को भी बाजार में पेश कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The Force One is the first passenger car for Force Motors. Powered by a Mercedes-Benz CRDi engine, the Force One offers power, luxury, performance along with huge amounts of space.
Story first published: Saturday, May 12, 2012, 14:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X