ह्युंडई मोटर इंडिया की बिक्री बढ़ी

Hyundai Motor India sales up December
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर्स ने भारतीय बाजार में एक बार फिर सफलता दर्ज की है। इस बार कंपनी ने य‍ह सफलता बिक्री के रिपोर्ट में प्राप्‍त की है। हालांकि यह कुछ खास नहीं रहा है। ह्युंडई ने बीते दिसंबर माह में बिक्री की रिपोर्ट को पेश किया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की दिसंबर माह की बिक्री में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। ह्युंडई ने बीते दिसंबर माह में कुल 48,949 वाहनों की बिक्री की है।

ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएर्मआइएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 47,228 वाहन बेचे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 12.8 फीसद बढ़कर 29,516 वाहनों की रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में 26,168 बेचे गए थे।

इसके अलावा ह्युंडई मोटर्स के निर्यात बाजार को एक झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का निर्याता बाजार बीते दिसंबर माह में 7.7 प्रतिशत घट गया। बीते दिसंबर माह में कंपनी ने कुल 19,433 वाहनों का निर्यात किया है। जो कि पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान कुल 21,060 वाहन थी।

वहीं कंपनी के निर्यात बाजार को बीते दिसंबर माह में करारा झटका लगा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी का निर्याता बाजार पिछले माह 7.7 प्रतिशत घट गया। कंपनी ने बीते दिसंबर माह में कुल 19,433 वाहनों का निर्यात किया था। जो कि पिछनले वर्ष के इसी माह की तुलना में कम है। पिछले वर्ष कंपनी ने इस माह के दौरान कुल 21,060 वाहनों का निर्यात किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's second largest car maker Hyundai Motors India has registered positive sales growth in month of December. According to information, company reported a 3.6 per cent jump in total sales to 48,949 units in December 2011.
Story first published: Tuesday, January 3, 2012, 11:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X