होंडा की नजर छोटी डीजल कारों पर

Honda Brio
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की नजर भारत में छोटी डीजल कारों को पेश करने पर आ टिकी है। हाल ही में प्रणव मुखर्जी ने सदन में आम बजट को पेश किया। इस बजट में कार निर्माताओं को उम्‍मीद थी कि, सरकार डीजल कारों के उत्‍पाद शुल्‍क में बढ़ोत्‍तरी कर सकती है। लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ भी निर्णय नहीं लिया। सरकार द्वारा डीजल कारों के लिए कोई भी निर्णय न लिए जाने के कारण होंडा की पूर्व नियोजित डीजल कारों की योजना तेजी पकड़ रही है।

आपको बता दें कि हाल ही में होंडा ने भारतीय बाजार में डीजल कारों को पेश करने की योजना की घोषणा की थी। उसके बाद ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में डीजल कारों पर टैक्‍स के लगाये जाने के अफवाह जोरो पर हो गये थे। जिसके कारण कार निर्माताओं ने डीजल कारों को पेश करने में देरी शुरू कर दी थी। आपको बता दें होंडा भारतीय बाजार में सबसे पहले छोटी कारों को डीजल इंजन के साथ पेश करने की सोच रहा है।

गौरतलब हो कि अभी तक भारतीय बाजार में डीजल इंजन के रूप में होंडा की एक भी मॉडल मौजूद नहीं है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा अपने रिसर्च एंड डवलप्‍मेंट सेंटर पर 1.2 लीटर और 1.4 लीटर की क्षमता के डीजल इंजनों पर काम कर रहा है। जो कि कंपनी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। अभी कुछ दिनों पूर्व होंडा द्वारा सिटी के डीजल संस्‍करण को पेश किये जाने की खबर भी जोरों पर थी लेकिन फिलहाल कंपनी ने अपनी इस योजना को कुछ दिनों के लिए स्‍थगित कर दिया है। अभी होंडा भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार ब्रियो और जैज को डीजल इंजन के साथ पेश करने की सोच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Famous Japanese car maker Honda is now planning to enter in Diesel car segment. After Union Budget, now Honda is considering to launch 1.2 and 1.4 liter Diesel engine in Indian market.
Story first published: Monday, March 19, 2012, 10:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X