पेट्रोल कारें बेचने के लिए मारुति का नया फंडा

By

आये दिन पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल कारों की बिक्री पर खासा असर पड़ा है। लोग ज्‍यादा रुपए देकर डीजल कारें खरीदना ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं। इस वजह से पेट्रोल कारों की सेल में काफी गिरावट दर्ज हुई। इससे निपटने के लिए मारुति ने नया फंडा निकाला है। अब मारुति सुजूकी डीलर को पेट्रोल कार पर ज्‍यादा मुनाफा देगी।

पिछले तीन साल में पहली बार मारुति का मार्केट शेयर 40 प्रतिशत के नीचे चला गया। यह आम तौर पर 60 प्रतिशत के ऊपर रहता है। इसी वजह से मारुति ने अब डीलरों को पेट्रोल कारें बेचने के लिए ज्‍यादा कमीशन देने की बात कही है। इसमें हर कार पर डीलर को 10 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। पिछले एक दशक में कंपनी ने पहली बार कारों पर मिलने वाला कमीशन बढ़ाया है।

यानी प्रत्‍येक वैगन आर, जेन एस्‍टीलो और आल्‍टो सोड पर डीलर को 1000 रुपए ज्‍यादा मिलेगा। वहीं रिट्ज और एसएक्‍स4 पर डेढ़ हजार रुपए तक कमीशन मिलेकगा। ए स्‍टार पर कमीशन 2000 रुपए होगा। हुंडई और फोक्‍सवेगन 7 प्रतिशत तक कमीशन देती हैं, जबकि मारुति अभी तक 4 प्रतिशत कमीशन देती थी।

मारुति के इस कदम से बाकी की कार कंपनियों के डीलरों को भी फायदा पहुंच सकता है। वो इसलिए क्‍योंकि इस तरह की स्‍कीम की शुरुआत होने का मतलब पूरे मार्केट पर असर दिखाई देना है। प्रतिस्‍पर्धा में रहने के लिए बाकी की कंपनियां भी कमीशन बढ़ा सकती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has been the country's leading carmaker since many years. But its market share has shrunk dramatically in the past three years. The carmaker which dominated the market with more than 60% has seen its market share come below 40% for the first time. The main reason for this decline is said to the drop in sales of its petrol cars.
Story first published: Monday, February 13, 2012, 15:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X