सड़क पर धूम मचा देगी यह चायनीज ऑटो

Electric Auto
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे बाजारों में से एक है। शायद यही कारण है दुनिया भर की नजर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर गड़ी हुई है। अभी तक भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जर्मनी, अमेरिकन, और जापान जैसे देशों के कार निर्माताओं का बोल-बाला था। लेकिन प्रतिस्‍पर्धा की इस दौड़ में अब चीन की भी एक कंपनी हिस्‍सा लेने को बेकरार है। चीन के शंघाई शहर की इलेक्‍ट्रीक वाहन निर्माता कंपनी रोमाय इलेक्ट्रिक व्‍हीलक्‍लस भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्‍ट्रीक ऑटो को पेश करने की सोच रही है।

अभी तक भारतीय बाजार में मोबाइल, डीवीडी प्‍लेयर, रेडियो जैसे इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों के लिए ही चायना का माल प्रसिद्व था अब तैयार हो जाइये चायनीज ऑटो के लिए। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस तिपहिया ऑटो को पेश करने से पहले भारतीय सड़कों का बाकायदा सर्वेक्षण भी किया है। इसके लिए कंपनी ने अपने यक दल को केरल में सर्वेक्षण के लिए भेजा। कंपनी अपने इस ऑटो को सबसे पहले केरल में पेश करने की योजना बना रहा है।

यह ऑटो बैटरी से संचालित होती है और इसे किसी भी इलेक्‍ट्रीक प्‍वाइंट पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस ऑटो की सबसे खास बात है इसकी कम कीमत, जिसे आप सुनकर हैरान हा जायेंगे। हालांकि कंपनी ने अभी अपने इस ऑटो की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इस ऑटो की कीमत लगभग 40 से 50 हजार रूपये के आस-पास होगी।

आपको बता दें कि रोमाय फिलहाल 60 वाट से लेकर 1000 वाट तक के ऑटो रिक्‍शों का उत्‍पादन कर रहा है। कंपनी अपने इस रेंज में से 200 वॉट के रिक्‍शों को भारतीय बाजार में उतारने की सोच रहा है। कंपनी का दावा है कि एक ऑटो के रूप में इस वाहन से बढ़कर कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है। यह ऑटो कीमत में भी बेहद कम है साथ ही साथ इसमें मेंटेनेंस की भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 China, a country more famous for making cheap replicas of popular products is aiming at India to launch its product offensive. And the first target appears to be Kerala. Romai Electric Vehicles, a Shanghai based company is planning to launch its electric tricycles in Kerala.
Story first published: Friday, March 2, 2012, 11:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X