ड्राइविंग के समय नहीं रहेगा नींद का डर

जब आप कभी काफी थके होतें है और आपको किसी लंबी यात्रा पर जाना होता है। आप चाह कर भी उस यात्रा को निरस्‍त नहीं कर सकतें है। तो इस दौरान आपको सबसे ज्‍यादा चिंता इसी बात की होती है कि आप कार ड्राइविंग के दौरान कहीं सो ना जाये। ऐसा कई बार देखा गया है कि देर रात के समय नींद के कारण आये दिन सड़क पर हादसें भी होतें रहतें है।

इस समस्‍या से बचने के लिए आप पानी, चाय और न जानें कितने तरकीबें करतें है ताकि कार चलातें समय कहीं आपकी आंख न लग जाये। लेकिन अब आप अपनी इस समस्‍या से छुटकारा पा सकतें है। दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कार एक्‍ससरीज को पेश करने वाली कंपनी बोस ने एक बेहतरीन डिवाइस को विकसीत किया है। जो कि आपको ड्राइविंग के समय नींद से बचायेगी।

जी हां यह पढ़कर आपको यही लग रहा होगा कि ऐसी कौन सी डिवाइस है जो कि आपको ड्राइविंग के समय सोने नहीं देगी आइये हम आपको बतातें है। बोस ने एक ड्रावजिनेस डिटेक्‍सन सिस्‍टम नाम का यंत्र बनाया है। जो कि आसानी से आपकी कार में फिट किया जा सकेगा।

यह डिवाइस आपकी कार के स्‍टीयरिंग के माध्‍यम से इस बात की जानकारी का रिकार्ड रखेगा कि आप स्‍टीयरिंग व्‍हील पर कितना प्रेसर दे रहें है। इसके अलावा यह कार की चाल पर नजर रखे रहेगा जिससे डिवाइस को यह अंदाजा होगा कि आप ड्राइविंग ठी‍क प्रकार से नहीं कर रहें है।

इसके लिए यह डिवाइस आपके स्‍टीयरिंग व्‍हील में वाइब्रेसन (कंपन) पैदा करेगा जिससे आप सचेत हो सकेंगे। इतना ही नहीं इसके बावजूद भी यदि कार चालक सचेत नहीं होता है और स्थिती और भयावह हो सकती है तो यह डिवाइस कार में लगे कॉफी कप होल्‍डर पर लाईट से चालक को संकेत करेगा कि यह समय आपके लिए खतरनाक है और आप कॉफी आदि का सेवन करें या फिर थोड़े देर आराम करें।

आपको बता दें कि इस तरह के डिवाइस को पहले से ही दुनिया भर की लग्‍जरी कार निर्माता अपने कारों में प्रयोग कर रही हैं। लेकिन अभी तक यह डिवाइस केवल लग्‍जरी और महंगी कारों तक ही सीमित था। लेकिन इस डिवाइस का निर्माण किये जाने के बाद अब आप अपनी कार में भी इस डिवाइस को लगवा सकतें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Bosch, leading supplier of automotive components in the world is developing a "sleep-o-meter" or drowsiness detection system aiming at enhancing active safety of the car.
Story first published: Wednesday, May 9, 2012, 13:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X