फेसबुक पर लॉन्‍च हुई ऑडी क्‍यू3

Audi
भारतीय बाजार में फेसबुक कार निर्माताओं के लिए अपने ग्राहकों से सम्‍पर्क बनायें रखने का एक बेहतर माध्‍यम बन चुका है। आज के समय में कोई भी कार निर्माता अपने मॉडल को बाजार में पेश्‍ा करने से पूर्व उसे फेसबुक पर जरूर पेश कर दे रहा है। इससे ग्राहकों और वाहन निर्माताओं दोनों को खुब फायदा मिल रहा है। ऐसा ही कुछ इस बार भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भी किया है। ऑडी ने अपनी शानदार कार क्‍यू 3 को फेसबुक पर पेश कर दिया है। ऑडी द्वारा इस कार को फेसबुक पर पेश किये जाने के साथ ही कंपनी ने अपने लक्ष्‍य को साफ कर दिया है कि कंपनी इस कार के माध्‍यम से देश के युवा वर्ग को अपना लक्ष्‍य बना रही है।

आपको बता दें कि ऑडी ने इस कार को बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में देश के सामने पेश किया था। उस वक्‍त इस कार को बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ ने देश के सामने पेश किया था। ऑडी शुरू से ही लग्‍जरी और महंगी कारों को पेश करने के लिए दुनिया भर में मशहूर है। ऑडी की यह नई मॉडल क्‍यू3 भी कुछ खास कम नहीं है, हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत आदि के बारें में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस शानदार कार कीमत लगभग 25 से 30 लाख रूपये के आस-पास होगी। कंपनी इस कार के सीकेडी यूनीट को भारतीय बाजार में पेश करेगी। आपको बता दें कि ऑडी इस कार को अपने औरंगाबाद के संयंत्र में असेम्‍बल कर रही है। क्‍यू3 एक लग्‍जरी क्रासओवर के तौर पर ऑडी की इस वर्ष की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी।

इस कार में कंपनी ने बेहतरीन 2 लीटर की क्षमता की टर्बो डीजल और टीएफएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। ऑडी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्‍करण में पेश करेगी। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 7-स्‍पीड ऑटोमेटिक डीएसजी ड्यूअल क्‍लच गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। जो कि आपको सफर के दौरान बेहतर गति के साथ-साथ शानदार राईड का भी अनुभव कराने में सक्षम है।

नोट: यदि आप किसी कार की कीमत, इंजन क्षमता, आकार, और लुक के बारे मे जानकारी हासिल करना चाहतें है तो आप हमारे वेबसाईट की इस शानदार टूल: कार खोज पर पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकतें है, देखने के लिए यहां क्लिक करें: कार खोज

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Audi India has begun campaigning of its upcoming Q3 crossover through a teaser on Facebook. By launching the teaser first on Facebook, the German carmaker makes it clear that it is mainly targeting the young buyers in the country.
Story first published: Tuesday, April 10, 2012, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X