टाटा मोटर्स विज्‍टा में करेगी सुधार

Tata Vista
टाटा मोटर्स समय की मांग के अनुसार अपने वाहनों में परिवर्तन करने में देर नहीं लगाती। कुछ ऐसा ही टाटा एक बार फिर करने जा रही है। वर्तमान में पेट्रोल किमतों में आयी तेजी के मद्देनजर टाटा मोटर्स अपने इंडिगा विज्‍टा के पेट्रौल संस्‍करण में कुछ सुधार कर उसे बाजार में उतारने की योजना बना रही है। पेट्रोल किमतों में वृद्वी का असर कार की बिक्री पर न पड़े इस वजह से टाटा ने यह कदम उठाया है।

टाटा इंडिया विज्‍टा वर्तमान में चार अलग अलग तरह के इंजन के रूपों में भारतीय बाजार में उपलब्‍ध है, सफायर 65, सफायर 90, टीडीआई और क्‍वाड्राजेट। कंपनी अपने इन कारों में सुधार को लेकर इसलिए परेशान है क्‍योंकि कंपनी बाजार में ईधन में आयी तेजी का असर अपनी कारों की बिक्री पर नहीं पड़ने देना चाहती है। गौरतलब हो कि टाटा की इंडिका की बिक्री में कमी आयी है क्‍योकि बाजार में अन्‍य कंपनियों ने अपनी नयी डिजल हैचबैक रेंज को उतार दिया है।

कंपनी अपनी इस कार में जल्‍द से जल्‍द सुधार करना चाहती है, क्‍योंकि टोयोटा अपनी लीवा और होंडा ब्रियो के साथ बाजार में जल्‍द ही आने वाली है। यदि टाटा समय रहते अपने इंडिगा में तब्दिली नहीं करती है तो उसकी बिक्री पर और भी ज्‍यादा असर पडे़गा। हांलाकि टाटा ने अपने इस कार के चार अलग अलग मॉडल बाजार में उतारे लेकिन उसकी बिक्री में कोई तेजी नही आयी इसके अलांवा उसके इंडिका के सारे मॉडल बाजार से गायब होते नजर आ रहे है।

टाटा अपनी इस नयी कार में नयी तकनीक सुविधाए और कम ईधन खर्च होने के साथ इंटिरीयर में भी प्रयोग करने की सोच रहा है। वर्तमान में ग्राहक कम किमत, और अच्‍छी माईलेज को ढूढ़ रहे है। इसी वजह से इंडिका की बिक्री पर असर पड़ा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors are planning to launch the revamped and upgraded variant of their passenger car, Indica Vista hatchback. With the hike in petrol prices hampering sales of petrol powered cars in a big way, the time is right for car manufacturers who specialize in diesel engine powered cars to make a mark on the Indian car market.
Story first published: Wednesday, June 8, 2011, 14:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X