टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री में 8 प्रतिशत का इजाफा

Tata Manza
देश की मशहूर कार निर्माता कम्‍पनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रसिद्घ मॉडल जगुआर लैंड रोवर के बलबूते मार्च 2011 में अपनी मासिक बिक्री में 9 प्रतिशत बढ़कर 1,10785 गाड़ियों की रही है। टाटा मोटर्स कहा कि मार्च 2011 में उसके वाहनों की वैश्विक बिक्री पिछले साल मार्च की तुलना में एक प्रतिशत बढ़कर 1,10,785 वाहन रही।

कंपनी के शिर्ष अधिकारियों ने कहा कि पूरे वर्ष के बिक्री आंकड़े भी बेहतर रहे हैं। वर्ष 2010-11 में कंपनी की कुल वैश्विक बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 10,81,245 वाहनों पर पहुंच गई है। कंपनी ने अपने जारी किए एक बयान में कहा कि मार्च, 2011 में लग्जरी कार ब्रांड जगुआर, लैंड रोवर की बिक्री दो प्रतिशत बढ़ी है जो 24,101 इकाइयों की रही है। इस दौरान जहां जगुआर ब्रांड की बिक्री 19 प्रतिशत घटकर 3,772 कारों पर आ गई, जबकि लैंड रोवर की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 20,329 कारों पर पहुंच गई।

मार्च 2011 में टाटा मोटार्स की यात्री वाहनों की कुल बिक्री 53,971 तक रही। एक साल पहले की तुलना में इस साल मार्च में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19 प्रतिशत बढकर 56,814 वाहन रही। कुल मिलाकर वर्ष 2010-11 में टाटा के यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 5,68,976 वाहन रही वहीं व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 24 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5,12,269 वाहन हो गई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors said, its global vehicle sales in March rose 9% from a year earlier to 110,785 autos.
Story first published: Tuesday, April 19, 2011, 12:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X