अब रोल्‍स रायस भी बनाएगी बिजली से चलने वाली कार

rolls royce
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखकर जहां कार बिक्री पर लगाम लग रहा है वहीं कार कंपनियां और ग्राहकों के लिये एक के बाद एक नए स्किम के साथ कारों को लॉन्‍च कर रही है जिससे कार ग्राहकों की जब पर भारी असर न पड़े। एक बात तो सच है कि जैसे जैसे कारों की संख्‍या बढ़ती गयी वातावरण में प्रदूषण की समस्‍या ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।

ऐसे में कार कंपनियों ने इस मुसिबत से निपटने के लिये एक नया उपाय इजात किया और बिजली से चलने वाली कारों को भारतीय मार्केट में लॉन्‍च कर दिया। पूर्व में बिजली से चलने वाली बहुत से कारें आई मगर अब जो कार मार्केट में आई है वह वर्तमान में स्‍टेट्स सिम्‍बल के रूप में जानी जाती है। जी हां बेहद लग्‍जरी कार निर्माता रोल्‍स रायस ने इलेक्ट्रिक कार बनाने का दावा किया है।

जर्मनी की बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कंपनी रोल्स रायस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि रोल्स रायस ने इस कार के बाजार में आने के समय की जानकारी नहीं दी। कंपनी ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक कार को एक मार्च को जेनेवा के मोटर शो में प्रदर्शित किया जाएगा लेकिन इसका तत्काल उत्पादन करने का इरादा नहीं है।

रोल्स रायस ने बताया कि यह कार फैंटम के माडल पर आधारित होगी और इसे वर्ष 2011 के दौरान विभिन्न परीक्षणों से गुजारा जाएगा। सामान्य फैंटम कार में 6.75 लीटर वाला 112 सिलेंडर का इंजन है जो किसी भी सेडान कार से चार गुना तक बड़ा है। यह एक लीटर ईधन में छह किलोमीटर का सफर तय करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
After months of speculation, the waiting is over, as Rolls Royce has confirmed that they will debut their experimental limo at the upcoming Geneva Motor Show. The Phantom Experimental Electric car, codenamed EXP 102, will make its first public appearance at the motor show, before being whisked off on a world tour taking in Asia, Europe and the Middle East.
Story first published: Monday, February 21, 2011, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X