अब भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरेगी 97 लाख रूपये की पोर्श 911

Porsche-300
दुनिया भर में स्‍पोर्टस कारों के निर्माण के लिए मशहूर जर्मन कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भारतीय बाजार में अपने कारों के रेंज में एक और शानदार इजाफा किया हैं। इस बार पोर्श ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर मॉडल 911 का नया संस्‍करण पेश किया हैं। कीमत के लिहाज से तो यह कार आम भारतीय के लिए बहुत ही दूर की बात है, लेकिन शौकीनों के लिए दुनिया में कुछ असंभव नहीं हैं। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 96.97 लाख से लेकर 1.13 करोड़ रूपये तक तय की गयी हैं।

पोर्श का यह नया मॉडल अपने पिछले मॉडल के तुलना में ज्‍यादा लंबा और चौड़ा है, इसके अलावा 6 सिलेंडर, 359 हार्स पावर और 3.4 लीटर की इंजन क्षमता वाली यह कार बेहद ही शानदार कार हैं। जैसे ही इस कार की कीमत है, वैसे ही इसके फिचर्स भी शानदार हैं। कंपनी का दावा है कि, यह नयी पोर्श 911 महज 4.8 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड लेती हैं।

कंपनी ने अपनी इस कार को दो अलग क्षमता की कारों के रूप में पेश किया है, कम शक्ति वाली कार कैरेरा की अधिकतम गति 289 किलोमीटर है, और वहीं कैरेरा आरएस की अधिकतम गति सीमा 304 किलोमीटर प्रतिघंटा हैं। इस कार में 7 गेयर स्पीड है। आपको बाता दें कि भारत में पोर्श के शोरूम केवल पांच शहरो में ही है, दिल्‍ली, मुम्‍बई, हैदराबाद, चेन्‍नई, चंड़ीगड़, इसके अलावा इस मॉडल की एक और विशेषता यह है कि पोर्श पिछले 40 सालों से अपने इस मॉडल में हर बार नये नये संस्‍करण पेश कर रहा हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German car maker Porsche has launches new 991- generation Porsche 911 in indian market. The new Porsche 911 will be available in India at a price starting from Rs 96.97 lakh ex-showroom Delhi for the Carrera and Rs 1.13 Cr for the more powerful Carrera S.
Story first published: Monday, September 5, 2011, 11:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X