पोलारिस भारत में पेश करेगी इलेक्‍ट्रीक कार

Polaris to launch Electric vehicles in India
भारतीय बाजार में इलेक्‍ट्रीक वाहनों का बाजार गर्म होने वाला हैं। भारतीय इलेक्‍ट्रीक कार बाजार पर अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी पोलारिस की नजर पड़ चुकी हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अमेरिकी वाहन निमार्ता कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्‍ट्रीक वाहनो को पेश करने की योजना बना रही हैं। पोलारिस अपनी इन वाहनो को पेश करके भारत में इलेक्‍ट्रीक कारों के श्रेणी में अपनी धौंस जमा चुके रीवा को कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देने की तैयारी में हैं।

पोलारिस इंडिया के प्रबंध निदेशक पंकज दूबे ने बताया कि हम जल्‍द ही भारतीय बाजार में इलेक्‍ट्रीक कारों को पेश करने की योजना पर शोध करने वाले हैं। इसके अलावा हमारी कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्‍ट्रीक कारों को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पोलारिस अपनी इस कार को जनरल इलेक्‍ट्रीक मोटरकार्स के साथ मिलकर पेश करेगी। वहीं दोनों कंपनियों ने इस प्रोजेक्‍ट को लेकर काम शुरू कर दिया हैं।

आपको बता दें कि जनरल इलेक्‍ट्रीक मोटरकार्स के तीन इलेक्‍ट्री वाहन बनकर तैयार है, जिसमें एक कार भी शामिल हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में इस कार की कीमत लगभग 3.7 लाख रूपये से लेकर 6.52 लाख के बीच होगी। इस वाहन की अधिकतम गति लगभग 50 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी, और यह वाहन 110 वोल्‍ट के विधुत करंट से चार्ज होगी। आपको बता दें कि पोलारिस ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने डीलरशीप को शुरू किया हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Polaris, the American off-roader manufacturer is all set to launch its own electric vehicles in India to challenge Mahindra Reva. Polaris is planning to launch electric vehicles through Global Electric Motorcars (GEM ) an company it bought from American carmaker Chrysler.
Story first published: Thursday, September 29, 2011, 19:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X