प्यूजियट सिट्रोन भारत में करेगी 4,000 करोड़ रूपये का निवेश

Peugeot Citren- 508
दुनिया भर में शानदार और लग्‍जरी कारों के निर्माण के लिए मशहूर फ्रांस की कार निर्माता कंपनी प्‍यूगेट सिट्रोन ने भारत में 4,000 करोड़ रूपये का निवेश करने की घोषणा की है। प्‍यूगेट सिट्रोन तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में अपना एक संयंत्र शुरू करने की योजना बना रही है। इसके पहले भी प्‍यूगेट सिट्रोन भारत में एक बार और आ चुकी है, उस समय यह कंपनी भारतीय प्रिमियर ग्रूप के साथ ज्‍वाइंट वेंचर बनकर कारों को पेश कर रही थी। सन 2001 के बाद दोनों कंपनियों ने अपना अनुबंध खत्‍म कर दिया।

एक बार फिर से प्‍यूगेट सिट्रोन भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की तरफ अपना रूख कर रही है। इस बार कंपनी पुरी तैयारी के साथ भारतीय बाजार में उतरना चाहती है। इसके लिए प्‍यूगेट भारत में अपना एक संयंत्र शुरू करने जा रही हैं। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी का एक उच्‍च प्रतिनिधी मंडल तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता से मुलाकात कर संयंत्र के मामले में मदद की मांग भी की है।

कंपनी ने अपने इस नये संयंत्र के लिए तमिलनाडु का श्रीपरेंबदूर नामक जगह को चुना हैं। वहीं राज्‍य सरकार ने भी कंपनी को संयंत्र शुरू करने का पुरा आश्‍वासन भी दिया हैं। प्‍यूगेट आगामी 2012 तक भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक सिडान कार से दोबारा अपना सफर शुरू करने की सोच रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्‍यूगेट सिट्रोन भारत में फौक्‍सवेगन की सिडान कार पशात के प्रतिद्वंदी के रूप मे अपनी प्रिमियम सिडान कार 508 को पेश करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 20 से 25 लाख रूपये के मध्‍य होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Peugeot Citroen is planning to invest 4000 crore in Indian market. Company is going to start a plant in Tamilnadu. Peugeot and Citroen, the French automakers are planning to re-enter the Indian car market by launching a new premium sedan that will compete against the Volkswagen Passat. Peugeot will start its operations in India by launching the 508 premium sedan in 2012. The 508 is expected to be priced between Rs.20 lakhs and Rs.25 lakhs.
Story first published: Monday, April 2, 2012, 12:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X