मर्सिडीज बेंज ने बिक्री में बीएमडब्‍लू को पछाड़ा

mercedes benz
वर्ष 2011 का पहला महीना कार कम्‍पनियों के लिये खासा राहत देने वाला साबित हुआ। इतना ही नहीं इस माह में सर्वाधिक कार की बिक्री का रिकार्ड में टूटा मगर कुछ कार कम्‍‍पनियों के लिये साल का शुरुआती माह काफी फीका रहा।

लागातार दो साल से भारतीय लग्‍जरी कार में पहले पायदान पर काबिज बीएमडब्‍लू के लिये जनवरी 2011 थोड़ा कष्‍टदायक रहा। इस महीने मर्सिडीज बेंज ने बिक्री के मामले में बीएमडब्‍लू को पीछे कर दिया मगर उसे लग्‍जरी के स्‍थान पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बीएमडब्‍लू अब भी इस श्रेणी में प्रथम स्‍थान पर है।

जनवरी 2011 में बीएमडब्‍लू ने पांच सौ कारें बेचीं जो मर्सिडीज बेंज की बिक्री से 140 कम है। इस अवधि में मर्सिडीज बेंज की बिक्री 58.81 प्रतिशत बढ़कर 640 कारों की रही जबकि बीएमडब्‍लू की बिक्री 46.63 प्रतिशत बढ़ी। इसी दौरान ऑडी की बिक्री 56.86 प्रतिशत बढ़कर 480 कारों की रही।

भारतीय लग्‍जरी कार का बाजार करीब 15,000 कार सालाना है। 2010 की बात करें तो जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में 6,246 कारें बेचकर शीर्ष पायदान पर रही, जबकि मर्सिडीज बेंज इंडिया 5,819 कारों की बिक्री कर दूसरे और ऑडी इंडिया 3,003 कारों की बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर रही।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Germany's luxury car maker BMW reaches 500 unit mark in January, 2011 sales, which is less by 140 units than that of rival Mercedes-Benz. BMW registered a jump of 46.63% over 341 units sold during the corresponding month last year.
Story first published: Thursday, February 10, 2011, 16:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X