जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टम कार के लिए बेहतर एक्‍ससरीज

By अश्‍वनी तिवारी

GPS Navigation system
(अश्‍वनी तिवारी) हम सभी अपने कार में एक से बढ़कर एक एक्‍ससरीज का प्रयोग करतें है। हर संभव प्रयास करतें है अपनी कार में उन सभी सुविधाओं को शामिल के सकें जिससे हम किसी भी समय अपने कार में सफर का पूरा आनंद ले सकें। आज के समय में बाजारों में एक से बढकर एक ऐसे एक्‍ससरीज आ चुके है जिनके प्रयोग से आप अपनी कार को पूरी सुरक्षा के साथ-साथ एक बेहतरीन डीवाइस का भी मजा ले सकतें है। हम बात कर रहें है जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टम की।

आज के समय में कार शौकीनों के लिए जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टम एक बेहतर एक्‍ससरीज बनकर उभरा है। बाजार में इस समय कई एक्‍ससरीज बनाने वाली कंपनियों ने एक से बढ़कर एक जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टम को बाजार में पेश किया हैं। आपके लिए हम बाजार में उपलब्‍ध लगभग कई बेहतरीन जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टम में से कुछ के बारें में जानकारी लेकर आयें है। आइये जानतें है उन सभी जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टमस के बारें में। बाजारों में टॉम-टॉम से लेकर मैप माय इंडिया जैसे कंपनियों ने अपने जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टम पेश कर दियें हैं।

आएयें जानें कुछ बेहतरीन जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टम के बारें में:

मैप माय इंडिया रोड पायलट:

मैप माय इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना शानदार जीपीएस सिस्‍टम को पेश किया है। यह जीपीएस सिस्‍टम भारतीय सड़कों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस जीपीएस सिस्‍टम को बहुत ही छोटे आकार में पेश किया है। 3.5 इंच का डिसप्‍ले इस सिस्‍टम को एक बेहद ही शानदार लुक देता है। इसके अलावा इसमें देश भर के 620 शहरों के नक्‍शें को शामिल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सिस्‍टम में लगभग सभी शहरों को मिलाकर 20 लाख मुख्‍य जगहों को भी दर्शाया गया है। भारतीय बाजार में इस सिस्‍टम की कीमत लगभग 7990 रूपये तय किया गया है।

सैटस्‍की जीपीएस सिस्‍टम:

सैटस्‍की जीपीएस सिस्‍टम एक शानदार सिस्‍टम है, इस सिस्‍टम में शानदार नेविगेशन प्रणाली के साथ-साथ बेहतरीन फोन एप्‍लीकेशन की भी सुविधा प्रदान की गई है। रंग रूप और आकार में एक बेहतरीन स्‍मार्ट फोन की ही तरह दिखता है। इसे आप अपने कार में आसानी से प्रयोग कर सकतें है। यह सिस्‍टम आपको शहरों के जानकारी के साथ-साथ बेहतरीन फेवरेट जगहों के बारें में भी पूरी जानकारी देगा। इसके लिए आपको बस एक बार इस सिस्‍टम में अपने मनचाहें जगह के बारें में जानकारी फीड करनी होगी। भारतीय बाजार में कंपनी ने इसकी कीमत लगभग 25000 रूपयें तय किया हैं।

भारतनाव जेटा जेएन 7000:

भारतनाव जेटा भी बाजारों में उपलब्‍ध एक शानदार नेविबेशन सिस्‍टम में से एक है। आपको बता दें कि यह नेविगेशन सिस्‍टम पूरी तरह से टच स्‍क्रीन है। जो कि आपको कार ड्राइव करते समय उबाउ बटनों को दबाने से राहत देगा। इस सिस्‍टम की सबसे खास बात यह है कि या तो आप दिल्‍ली के चांदनी चौक में हो या मुम्‍बई के पहाड़ी इलाकों में दोनों ही जगहों पर यह आपको एक समान रिजल्‍ट देगा। इसके अलावा इस सिस्‍टम में म्‍यूजिक प्‍लेयर, एफ एम की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे आप कार चलाते समय शानदार म्‍यूजिक का भी पूरा आनंद उठा सकतें हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस सिस्‍टम की कीमत लगभग 20990 रूपये तय की हैं।

टॉम-टॉम स्‍टार वार्स जीपीएस सिस्‍टम:

नीदरलैंड की नेविगेशन डिवाइस निर्माता कंपनी टॉम-टॉम ने भारतीय बाजार में एक शानदार जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टम उतारा हैं। इस उपकरण में लगभग 5,000 से ज्‍यादा कस्‍बों के बारें में जानकारी होगी। इसके अलावा इसमें 11 क्षेत्रीय भाषाओं को चुनने की भी व्‍यवस्‍था है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस डिवाइस की कीमत लगभग 15,000 रूपये तय किया गया है। टॉम-टॉम का यह नया उपकरण रिलायंस डिजीटल, कार्नेशन, और रिलायंस ऑटोजोन के सेंटर्स पर उपलब्‍ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
GPS Navigation system is great accessories for our cars. Now no need of taking stress of forget to way of your destination, because now GPS system will inform you all about your destination. Here we are going to give some information about diffrent type of GPS system which are available in Indian market.
Story first published: Monday, November 14, 2011, 16:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X