महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा की जिनीयो यूपी और चंडीगढ़ में सफल

mahindra genio
महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा ने हाल ही में वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में अपनी एक और वाहन जीनीयो लॉन्‍च की। इस अवसर पर महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा के अधिकारियों ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की विस्‍तार की होड़ में जल्‍द ही जीनीयों खुद को चमकता हुआ साबित कर देगा।

जीनीयो को लेकर कम्‍पनी का कहना ही कि हमें इस वाहन पर पूर्ण भरोसा है जो जल्‍द ही हल्‍के और भारी वाणज्यिक वाहनों के बीच समग्र वृद्धि कर लेगा। कम्‍पनी इस वाहन के बिक्री के लिये चण्‍डीगढ़ और उत्‍तर प्रदेश को लक्षित किया है क्‍योंकि इस वाहन में जो खासियत है वह उत्‍तर भारत के बाजारों को काफी मजबूती प्रदान करेगा।

महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा कंपनी सभी क्षेत्रों में आपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है मगर उसे दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

कम्‍पनी के वाइस प्रेसिडेंट के अनुसार उत्‍पादन के लिये कंपनी का निवेश 225 करोड़ रुपये है। वर्तमान में 2000 मासिक इकाईयों की मांग को पूरा करने के लिये पूर्ण क्षमता के साथ इसके चाकन संयत्र में डिजाइन किया जा रहा है। 75hp इंजन से सुसज्जित जिनीयो1250 किलोग्राम भार ले जा सकता है और बाजार में 5.11 लाख में उपलब्‍ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra and Mahindra said its expansion spree in commercial vehicles will be brighter with the recent launch of Genio. This, the company feels confident, will make overall increase in all commercial segments including light, medium and heavy.
Story first published: Friday, February 4, 2011, 13:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X