मोबाइल की तरह झटपट चार्ज होगीं इलेक्ट्रिक कारें

tata pixel
चलते चलते अचानक आपके कार की पेट्रोल खत्‍म हो गयी और दूर-दूर तक कोई पेट्रोल पम्‍प नहीं हैं तो आप सोच सकते हैं कि आपको कितनी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर ऐसा ही मोबाइल के साथ हो तो आप ज्‍यादा परेशान नहीं होगें क्‍योंकि आप किसी भी दुकान पर रुक कर जब तक एक काफी पीएगें आपका मोबाइल चार्ज हो जायेगा। अब जरा सोचिए कि ऐसा ही कार के साथ होता कि कहीं भी लगे पिलर के पास गाड़ी का चार्जर लगाया और काफी पी तबतक कार भी मोबाइल की तरह चार्ज हो जाये और फिर आप उसकी सवार करते हुए चलें जाएं।

अब आप सोच रहे होगें कि काश ऐसा होता? तो अब सोचना छोडिए और हकीकत में आईए क्‍योकि अब बैटरी से चलने वाली कार सच में आपके सामने है। जी हां हम इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की बात कर रहे हैं जिसे कार कंपनिया इस साल बाजार में पेश करेंगी और दुनिया के लोग शान से इसकी सावारी करेंगे। वर्तमान में पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए कार बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को बाजार में पेश करने की होड़ है। इस साल ओपल एम्‍पेरा, शेवरले बोल्‍ट, निसान लीफ तथा टोयोटा प्रियस जैसी हाइब्रिड कारों की सवारी की जा सकती है।

दुनिया के सबसे बड़े मोटर शो (जेनेवा मोटर शो) में कई कंपनियों ने अपनी हाइब्रिड कार को पेश किया। यह कार एक बार चार्ज होने के बाद 60 से 160 किमी तक जायेगी। इनकी रफ्तार 135 किमी प्रति घंटे की होगी। इन कारों की कीमत 30,000 से 50,000 डॉलर तक हो सकती है। अब बात आती है मोबाइल की तर्ज पर प्‍लग लगाकर चार्ज करने की तो इन कारों को चार्ज करने के लिये सड़कों के किनारे कार चार्जिग प्‍वाइंट बनाया जायेगा जो संबंधित कार कंपनिया ही बनायेगीं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यूरोप की दो कंपनियां इस माह अपनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पेश करने को तैयार हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Two of Europe's largest car rental firms have confirmed electric vehicle tie-ups with automakers at the Geneva Motor Show.
Story first published: Sunday, March 6, 2011, 10:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X