फोर्स मोटर्स पेश करेगी हाइब्रिड ट्रैवलर

Force Motors Traveller
देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स भारतीय बाजार में अपने व्‍यवसायीक वाहनों के रेंज में इजाफा करने जा रही है। इस बार फोर्स मोटर्स अगले माह आटो एक्सपो में अपने वाणिज्यिक वाहन ट्रैवलर का हाइब्रिड संस्करण उतारेगी। इसके अलावा 2013 तक अपना नौ सीटों का बहुउद्देश्यीय वाहन भी उतारेगी। इस वाहन को जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी डेमलर के लाइसेंस के तहत तैयार किया गया है।

इस वाहन की कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच होगा। फोर्स मोटर्स के प्रबंध निदेशक प्रसन फिरोदिया ने बताया कि, हम जनवरी में दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान ट्रैवलर का हाइब्रिड संस्करण पेश करेंगे। इस वाहन में सौर उर्जा के अलावा पुर्नउत्पादित एक्जास्ट प्रणाली का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्‍होनें बताया कि कंपनी इस प्रौद्योगिकी का विकास ब्रिटेन की एक फर्म के साथ कर रही है।

फिरोदिया ने कहा, हम व्यावसायिक तौर पर इस वाहन को आज से एक साल के भीतर उतार देंगे। इस वाहन का विनिर्माण मध्य प्रदेश के पीथमपुर संयंत्र में किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 5 से 11 जनवरी तक चलने वाले ऑटो शो के दौरान ट्रैवलर का सीएनजी संस्करण भी प्रदर्शित करेगी। डेमलर के साथ सहयोग के बारे में फिरोदिया ने बताया कि, हमने जर्मनी की कंपनी के साथ लाइसेंस करार के तहत नौ सीटों की वैन विकसित करेंगे। हम भारतीय बाजार में यह वाहन 2013 तक उतारेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's major vehicle Force Motors is planning to launch new Hybrid Traveller. According to information company will unveil new Hybrid Traveller in up coming Delhi Auto Expo 2012.
Story first published: Thursday, December 22, 2011, 14:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X