अशोका लेलैंड को झटका, पहली तिमाही में 30 प्रतिशत का घाटा

Ashok Leyland
देश की जानी तानी व्‍यवसायीक वाहन निर्माता कंपनी अशोका लेलैंड ने अपनी पहली तिमाही की रिपोर्ट की घोषणा की है। हिंदुजा समूह के अशोका लेलैंड को इस पहली तिमाही के मुनाफे में 30 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। अशोका लेलैंड दुनिया भर में बस, ट्रक और अन्‍य व्‍यवसायीक वाहनों के निर्माण के लिए मशहूर है। कंपनी इस नुकसान को कच्‍चे माल के दामों में आयी तेजी को मान रहा है।

अशोक लेलैंड का मानना है कि इस साल की शुरूआत से ही कच्‍चे माल के दामों में तेजी आयी है, इसके अलांवा इधन के बढती कीमतों का भी वाहनों की बिक्री पर असर पड़ा है। आपकों बता दे कि इस साल 2011 में अप्रैल और जून माह में कंपनी की बिक्री पिछले साल के इसी समयावधी से लगभग 30 प्रतिशत कम हुयी है। इस साल कंपनी को महज 86.25 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ है वहीं पिछले साल कंपनी को 122.64 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ था।

इसके अलांवा कंपनी के सकल बिक्री में बढोत्‍तरी दर्ज की गयी है। इस साल कंपनी ने कुल 2495.5 करोड़ रूपये की बिक्री की है जो कि पिछले साल पहली तिमाही में केवल 2347.97 रूपये ही थी। अशोक लेलैंड की पहली तिमाही में हुये इस नुकसान का असर कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है। कंपनी का मानना है कि जल्‍द ह बिक्री मे सुधार कर इस समस्‍या से निपट लिया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian commercial vehicle and truck manufacturer Ashok Leyland has reported its first quarter financial results and has said its net profits were down compared to the corresponding period last year. The high raw material costs is said to be the primary reason behind reduced profuts. The Hinduja Group owned truck manufacturer has reported that its net profits were down by 30 per cent to Rs86.25 crores.
Story first published: Wednesday, July 20, 2011, 15:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X