ऑटो एक्सपो में 72 वाहन लांच हुए

By

Auto Expo
नई दिल्ली। सोमवार को समाप्त हुए इस वर्ष के ऑटो एक्सपो ने देश को एक प्रमुख बाजार और वैश्विक ऑटो उद्योग के एक केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया है। इस मेले में घरेलू और बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा लगभग हर श्रेणी के कोई 72 वाहनों को लांच किया गया।

पर्यावरण की वैश्विक चिंताओं के साथ तालमेल बिठाते हुए सात दिवसीय इस मेले में 'स्वच्छ व हरित' का रंग स्पष्ट रूप से छाया रहा। मेले में पारंपरिक ईंधनों से चलने वाले वाहनों के साथ ही संकर किस्म के व बैटरी चालित वाहनों का समान रूप से प्रदर्शन किया गया।

आयोजकों के अनुसार ऑटो एक्सपो 2010, न्यूयार्क और शंघाई में आयोजित हुए इस तरह के कार मेलों से आगे निकलते हुए सबसे बड़ा मेला साबित हुआ है। इस मेले ने 20 लाख दर्शकों को अपनी ओर खींचा है।

मेले में 30 देशों की 2,100 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसमें से सबसे अधिक हिस्सेदारी जर्मनी, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान व चीन की कंपनियों की रही है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

Most Read Articles

Hindi
Story first published: Tuesday, January 12, 2010, 13:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X