दिसंबर में कारों की बिक्री में जोरदार बढ़त

By

GM India
नई दिल्ली। वैश्विक आर्थिक मंदी की चपेट से उबरते हुए बीते माह के दौरान देश की कार निर्माता कंपनियों ने शानदार दौड़ लगाई है। सभी प्रमुख कंपनियों ने बिक्री के मामले में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया ने पिछले माह के दौरान अपनी बिक्री में 101 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बिक्री में 50.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की,

जीएम इंडिया के मुताबिक दिसंबर माह के दौरान 8258 कारों की बिक्री हुई जबकि दिसंबर 2008 में 4041 कारों की बिक्री हुई थी। दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 22.6 फीसदी कारें बेंची। मारुति ने 84,804 वाहन बेचे जबकि दिसम्बर 2008 में कंपनी ने 56,293 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, "इन 84,804 वाहनों में 13,804 वाहनों को निर्यात किया गया।"

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसम्बर) में पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 31.6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 730,943 वाहनों की बिक्री हुई।

छोटे कारों की बिक्री बढ़ी

अल्टो, वेगन-आर, जेन, स्विफ्ट, रिट्ज और ए-स्टार जैसी छोटी कारों के खंड (ए2) में मारुति की बिक्री में 41.8 प्रतिशत वृद्धि हुई। कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में 36,831 वाहनों के मुकाबले इस बार 52,236 वाहन बेचे। कंपनी ने एस एक्स 4 और डिजायर जैसी मझोले आकार की कारों के खंड (ए3) में बिक्री में 20.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए 7,843 कार बेचीं। इसी महीने में 13,804 कारों का निर्यात हुआ जो पिछले वित्तीय वर्ष की आलोच्य अवधि से 22.3 प्रतिशत ज्यादा है।

दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई मोटर ने दिसम्बर में 22.6 फीसदी अधिक वाहनों की बिक्री की। कंपनी के अनुसार दिसम्बर 2009 में कुल 47,217 वाहनों की बिक्री हुई जबकि दिसम्बर 2008 में 38,502 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी।

आर्थिक परिदृश्य में सुधार

हुंडई मोटर के विपणन और बिक्री निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा, "कुल मिलाकर देखा जाए तो आर्थिक परिदृश्य में सुधार हुआ है। मोटर वाहन बाजार में स्थिरता बनी हुई है।" अग्रणी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया ने पिछले माह के दौरान अपनी बिक्री में 101 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। कंपनी के मुताबिक दिसंबर माह के दौरान 8258 कारों की बिक्री हुई जबकि दिसंबर 2008 में 4041 कारों की बिक्री हुई थी।

दिसंबर में कंपनी ने 4147 शेवरले स्पार्क, 1519 शेवरले टवेरा, 616 क्रूज, 493 एवेओ यू-वा, 374 एवेओ, 168 शेवरल ऑप्त्रा, 859 शेवरले बीट और 82 शेवरले कैप्टिवा की बिक्री की। इस तरह जीएम इंडिया वित्त वर्ष के नौ महीनों के दौरान कुल 55,724 कारों की बिक्री की है, जबकि इससे पूर्व के वित्त वर्ष की समान अवधि में 47,786 कारों की बिक्री हुई थी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Most Read Articles

Hindi
Story first published: Monday, January 4, 2010, 14:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X