टोयोटा यारिस CVT रिव्यू — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडैन कार

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने सी सेग्मेंट में अपनी शानदार सिडान कार Toyota Yaris को पेश किया है। हम आज अपने इस लेख में Toyota Yaris CVT का रिव्यू लेकर आये हैं।

भारतीय बाजार में सिडान कारों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, साथ ही भारतीय ग्राहक ऐसी सिडान कारों का चुनाव कर रहे हैं जो बजट में बेहतर माइलेज के साथ ही शानदार स्पेश और आधुनिक फीचर्स प्रदान कर रही है। इस समय देश की सड़क पर कई मिड लेवल सिडान कारें मौजूद हैं जिनमें से सटीक कार का चुनाव कर पाना मुश्किल हो रहा है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

हाल ही में जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने सी सेग्मेंट में अपनी शानदार सिडान कार Toyota Yaris को पेश किया है। आपको बता दें कि, ये टोयोटा की तरफ से भारतीय बाजार में पहली सी सेग्मेंट की कार है। फिलहाल ये कार केवल पेट्रोल वैरिएंट में ही उपलब्ध है। हम आज अपने इस लेख में Toyota Yaris CVT का रिव्यू लेकर आये हैं, यहां पर आपको इस कार के फीचर्स, वैरिएंट, स्पेसिफिकेशन और अन्य वो सभी जानकारियां मिलेंगी जो कि आपको इस कार को समझने में पूरी मदद करेंगी -

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

टोयोटा यारिस का स्लोगन है कि "आॅल सेंस. आॅल सिडान." इस कार का निर्माण जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने किया है। हालांकि इस कार को भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस कार में कंपनी ने एक्सट्रा ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है।

पिछले चार महीनों में टोयोटा यारिस ने इस सेग्मेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है और ग्राहकों द्वारा इसे मिला जुला रिस्पांस मिला है। हालांकि टोयोटा के लिए एक खास वर्ग भारतीय बाजार में हमेशा तैयार रहता है, टोयोटा भारतीय बाजार में लंबे समय से एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश कर रही है। तो आइये जानते हैं कि टोयोटा यारिस सीवीटी में क्या है खास -

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

डिजाइन और स्टायलिंग

टोयोटा ने अपनी नई यारिस को बेहद ही अलग डिजाइन दिया है। कंपनी ने यारिस में अपने वैश्विक डिजाइन का प्रयोग किया है। कुछ मॉडलों में टोयोटा का ये डिजाइन कारगर साबित होता है लेकिन कुछ मॉडलों के लिए ये डिजाइन उचित नहीं मालूम पड़ता है। यारिस भी उन्हीं मॉडलों में से एक है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

यदि टोयोटा यारिस के फ्रंट बम्फर की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक बड़ा ब्लैक ग्रील इस्तेमाल किया है। जो कि शायद सिडान कार में कम ही देखने को मिले। भारतीय बाजार में किसी भी सिडान कार में इतना बड़ा ग्रील इस्तेमाल नहीं किया जाता है। कुछ लोगों को ये यूनिक डिजाइन पसंद आ सकता है और कुछ लोग इसे नापसंद भी कर सकते हैं।कंपनी ने टोयोटा यारिस में आकर्षक फ्रंट ग्रील के अलावा प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एलईडी डीआरएल का प्रयोग किया है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

इसके अलावा इसके साइड प्रोफाइल को विशेषकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हालांकि ओवरसीज मार्केट में उपलब्ध टोयोटा यारिस की तुलना में भारतीय बाजार में उतारी गई यारिस में थोड़ा छोटा व्हील इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 15 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया गया है। लेकिन यहां की कार में कंपनी ने 160 एमएम का शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान किया है जो कि भारतीय बाजार के अनुरूप है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

टोयोटा यारिस के पिछले हिस्से को कंपनी ने बड़ी ही बारीकी से सजाया है। इस कार के पिछले हिस्से में कंपनी ने बेहतरीन टेल लैम्प और एलईडी की स्ट्रीप्स प्रदान किया है। इसके अलावा फॉग लैम्प को बहुत ही संजीदगी से प्लेस किया गया है। पिछे से टोयोटा यारिस का लुक बेहद ही शानदार है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

एक्स्टीरियर के साथ ही कंपनी ने टोयोटा यारिस के इंटीरियर को भी बेहद ही खास बनाया है। कंपनी ने इस कार के भीतर बेहतर लेग रूम और स्पेश प्रदान किया है। इसके अलावा इसमें वॉटरफॉल डिजाइन को शामिल किया गया है। बेहतरीन लैदर, ब्रश्ड मेटेल, ग्लॉस ब्लैक क्रोम का प्रयोग कार के इंटीरियर को एलेगेंट लुक प्रदान करता है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

हालांकि सीट को कंपनी ने सामान्य ही रखा है कि लेकिन इसका कुशन बेहतर है जो कि चालक और यात्री दोनों को आरामदेह सफर का अहसास कराता है। इसके अलावा पीछले हिस्से में एक साथ तीन व्यस्कों को आसानी से बैठने की सुविधा प्रदान की गई है। कार के भीतर बेहतर हेडरूम भी प्रदान किया गया है जिससे लंबे व्यक्ति भी कार के भी आराम से बैठ सकते हैं।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

स्पेसिफिकेशन, माइलेज और परफार्मेंश:

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि टोयोटा यारिस को कंपनी ने केवल पेट्रोल वैरिएंट में ही पेश किया है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का दमदार 4 सिलेंडर युक्त वीवीटीआई इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 105 बीएचपी की पॉवर और 140 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार में कपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्टेप सीवीटी (Continuously Variable Transmission) गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि, इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने अपने इटिओस सिडान में भी किया था।

इसके अलावा इस कार में कंपनी ने बेहद ही खास ड्यूअल वीवीटीआई तकनीकी का प्रयोग किया है। जिसके चलते कार का माइलेज और परफार्मेंश दोनों ही काफी बेहतर हो गया है। कम ईंधन की खपत में ही ये कार आपको बेहद ही शानदार स्पीड और पिक अप प्रदान करती है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

टोयोटा यारिस का इंजन बेहद ही शानदार और रिस्पांसिव है। चालक को एक बेहतर स्पीड पाने के लिए थ्रोटल पर ज्यादा प्रेसर देने की कोई जरूरत नहीं होती है। सीवीटी तकनीकी से लैस होने के नाते कार का एक्जेलरेशन बेहद ही शानदार है और चालक पैडल पर जोर दिये बिना ही कार को एक बेहतर गति में ला सकता है। हालांकि सीवीटी तकनीकी से लैस कारों के थ्रोटल के बारे में गहराई से जाने की कोई जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार के सभी पहियों में डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया है हालांकि ये फीचर कंपनी ने केवल टॉप एंड वैरिएंट में ही दिया है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

यदि माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि टोयोटा यारिस का सीवीटी वैरिएंट आपको 17.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है और इसका मैनुअल वैरिएंट 17.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। लेकिन इस दौरान आपको कार को बेहद ही अनुभव के साथ ड्राइव करना होगा। इसके अलावा इस कार में कंपनीने 42 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक प्रदान किया है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

कम्फर्ट लेवल:

टोयोटा यारिस को कंपनी ने बेहद ही आरामदायक कार बनाया है इसके निर्माण में कंपनी ने यात्रियों की सुविधा के साथ ही आरामदेह सफर प्रदान करने का भी पूरा ख्याल रखा है। जानकारों का मानना है कि, टोयोटा यारिस अपने सेग्मेंट में भारतीय बाजार में मौजूद किसी भी सिडान कार के मुकाबले सबसे ज्यादा आरामदायक कार है। इस कार में भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए बेहतर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इसका सस्पेंशन इस तरह से बनाया गया है कि किसी भी तरह के खराब रास्तों पर भी ये कार बेहद ही आरामदेह सफर का अहसास कराती है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

इसके अलावा इस कार में कंपनी ने एनवीएच (Noise, Vibration & Harshness) तकनीकी का प्रयोग किया है। जो कि कार में किसी भी प्रकार के आवाज, वाइब्रेसन और हॉर्सनेस नहीं होने देती है। यानि कि यदि आप तेज स्पीड में भी कार को ड्राइव करते हैं तो आपकी कार के केबिन के भीतर किसी भी प्रकार का वाइब्रेसन या फिर आवाज नहीं आती है। जो कि एक सुकून भरे सफर को और भी बेहतर बनाता है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

फीचर्स:

कंपनी ने टोयोटा यारिस में बेहद ही शानदार और अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है, टोयोटा यारिस की मार्केटिंग विशेषकर अपनी लंबे फीचर्स लिस्ट के लिए ही की जा रही है। इस कार में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ख्याल रखा है। जो कि शायद भारतीय बाजार में अपने सेग्मेंट कोई अन्य कार ऐसे सेफ्टी फीचर्स न प्रदान करता हो। इस कार की सबसे खास सेफ्टी फीचर इसका एयरबैग है। कंपनी ने इस कार के स्टैंडर्ड वैरिएंट में ही कुल 7 एयरबैग प्रदान किये है। इतना ही नहीं इस कार को एशियन NCAP (New Car Assessment Program for Southeast Asia) द्वारा सुरक्षा प्रणाली और मजबूती के कुल फाइव स्टॉर रेटिंग भी प्राप्त किया है। यानि की ये कार भारतीय बाजार में मौजूद अपने प्राइज सेग्मेंट में सबसे मजबूत कार है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

कार के भीतर कंपनी ने 7 इंच का शानदार इन्फोटेंमेंट सिस्टम प्रदान किया है। इस स्क्रीन को आप किसी भी दिशा में आसानी से फोल्ड कर सकते हैं। ये इन्फोटेंमेंट सिस्टम एंड्रॉएड आॅटो और एप्पल प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

इस कार में कंपनी ने रूफ माउंटेड एसी सिस्टम का प्रयोग किया है जो कि कार के इंटीरियर को जल्द से जल्द ठंडा करने में सक्षम है। सामान्य तौर पर सिडान कारों में ऐसा एसी वेंट देखने को नहीं मिलता है। इसके अलावा कार के पिछली सीट की तरफ रियर लेग रूम में भी एसी वेंट का प्रयोग किया गया है जो कि पीछे बैठे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लगाया गया है।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

टोयोटा यारिस में कुछ अन्य फीचर्स को भी शामिल किया गया है जैसे, ड्राइविंग एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टॉर्ट एसिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, क्रूज कंट्रोल, टॉयर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम इत्यादि। टॉयर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम एक बेहद ही शानदार फीचर है। इसकी मदद से आप अपनी कार के पहियों में हवा की स्थिती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

इसके अलावा कार के इंटीरियर में कई तरह के स्टोरेज स्पेश दिये गये हैं जैसे कि, सन ग्लॉस होल्डर आदि। वहीं कार की पिछली सीट 60:40 रेसियो में ​फोल्ड हो सकती है। ड्राइविंग सीट को 8 अलग अलग स्टेप में एडजेस्ट किया जा सकता है। सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इस कार में 476 लीटर की धारिता का बूट स्पेश प्रदान किया है जो कि अपने सेग्मेंट में बेहद ही खास है। आप लांग ट्रीप पर जाते वक्त ज्यादा से ज्यादा लगेज कार की डिग्गी में रख सकते हैं।

कुछ अन्य फीचर्स:

  • लैदर सीट्स
  • कूल्ड ग्लॅव बॉक्स
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • रियर सनशेड
  • पुश स्टॉर्ट स्टॉप बटन
  • इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम
  • एबीएस, ईबीडी, बीए वैरिएंट्स
  • Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

    कीमत और कम्पटीशन:

    कंपनी ने टोयोटा यारिस को बीते मई माह में भारतीय बाजार पेश किया था। कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 8.75 लाख रुपये तय किया है। जो कि अलग अलग वैरिएंट के अनुसार विभिन्न कीमतों में उपलब्ध है। हमने जिस टोयोटा यारिस वैरिएंट को टेस्ट किया था उसकी कीमत 14.07 लाख रुपये है। ये सभी कीमते एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। आप भी अपनी टोयोटा यारिस की बुकिंग करा सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप पर 50,000 रुपये टोकन अमाउंट के तौर पर देना होगा।

    टोयोटा यारिस के वैरिएंट और उनकी कीमतें:

    Variant MT CVT
    J ₹ 8,75,000 ₹ 9,95,000
    G ₹ 10,56,000 ₹ 11,76,000
    V ₹ 11,70,000 ₹ 12,90,000
    VX ₹ 12,85,000 ₹ 14,07,000

    टोयोटा यारिस 6 अलग अलग रंगों में उपलब्ध है। जिसमें ​सुपर व्हाईट, पर्ल व्हाईट, सिल्वर मटैलिक, वाईल्ड फायर रेड, फैंटम ब्राउन और ग्रे मैटेलिक शामिल है।

    Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

    यहां पर टोयोटा यारिस और उसके प्रतिद्वंदियों की तुलना की जा रही है:

    Model Manual (Petrol) Automatic (Petrol)
    Toyota Yaris ₹ 8,75,000 ₹ 9,95,000 (CVT)
    Honda City ₹ 8,91,000 ₹ 9,95,000 (CVT)
    Hyundai Verna ₹ 7,80,000 ₹ 10,56,000 (AT)
    Maruti Ciaz ₹ 8,04,000 ₹ 9,64,000 (AT)

    टोयोटा यारिस के बारे में अतिरिक्त जानकारी: ​

    सर्विस इंटरवल:

    • 1000 किलोमीटर या 1 महीना
    • 10,000 किलोमीटर या 12 महीना
    • 20,000 किलोमीटर या 24 महीना
    • वारंटी:

      3 साला या फिर 1,00,000 किलोमीटर (7 सालों की एक्सपेंडेबल वारंटी उपलब्ध)

      Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

      निष्कर्ष:

      टोयोटा यारिस उन कारों में से एक है जो कि केवल भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। कंपनी ने इस कार में दमदार इंजन, अत्याधुनिक फीचर्स और बेहद ही शानदार सुरक्षा प्रणालियों का प्रयोग किया है। ज्यादातर लोग सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन ये गलत है। कार के अन्य फीचर्स के साथ ही उसके सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान देना भी बेहद ही जरूरी होता है। कंपनी ने टोयोटा यारिस में कुल 7 एयरबैग शामिल किये हैं और ये सभी वैरिएंट में उपलब्ध है। निश्चय ही अपने प्राइज सेग्मेंट में टोयोटा यारिस एक शानदार सिडान कार है।

      Toyota Yaris CVT Review — अत्याधुनिक फीचर्स से लैस शानदार सिडान कार

      टोयोटा यारिस पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

      टोयोटा यारिस बेशक ही एक शानदार सिडान कार है जो कि पहली नजर में ही किसी की भी पसंद बन सकती है। जिस प्रकार कंपनी ने इस कार का मोटो तैयार किया है 'आॅल सेंस. आॅल सिडान.' वो पूरी तरह से फिट बैठता है। टोयोटा यारिस को खरीदना एक बेहद ही समझदारी भरा फैसला है। विशेषकर युवाओं के लिए ये कार एक बेहतर विकल्प हो सकती है। अपने प्राइज सेग्मेंट में ये कार एक अच्छा चुनाव साबित होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Toyota Yaris is the Japanese automotive brand's first C-segment sedan offering in India. Available in only a petrol format, the Toyota Yaris has got a CVT option too. Here's our review of the Toyota Yaris CVT; its specifications, performance, features and everything you need to know, explained.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X