सैंगयोंग ने पेश किया शानदार एसयूवी रेक्सटन

भारतीय बाजार में इस बार त्‍योहारों के मौसम को और भी शानदार बनाने के लिए दुनिया भर के वाहन निर्माता अपने वाहनों को एक-एक कार बाजार में उतार रहें हैं। इसी क्रम में देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा की पार्टनर सैंगयोंग ने आज देश में अपनी बहुप्रतिक्षीत लग्‍जरी एसयूवी रेक्‍सटन को पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में इस शानदार एसयूवी की कीमत 17.67 लाख रुपये तय की गई है।

सैंगयोंग ने रेक्‍सटन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वैरिएंट के साथ बाजार मे पेश किया हे। कंपनी ने मैनुअल वैरिएंट में दमदार 2.7 लीटर की क्षमता का आरएक्‍स 270 एक्‍सडीआई इंजन का प्रयोग किया है। जो कि वाहन को दमदार 162 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा सैंगयोंग के ऑटोमेटिक वैरिएंट को कंपनी ने ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ बाजार में पेश किया है। इस मॉडल में कंपनी ने उसी इंजन का प्रयोग किया है लेकिन उसका वैरिंएट आरएक्‍स270 एक्‍सवीटी का प्रयोग किया है।

बेहद ही आकर्षक लुक औश्र दमदार इंजन क्षमता से लबरे सैंग्‍योंग रैक्‍सटन एक लग्‍जरी एसयूवी है। भारतीय बाजार में यह एसयूवी टोयोटो फार्चूनर, शेवरले कैपटिवा और फोर्ड इंडेवर जैसे वाहनों को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। लग्‍जरी एसयूवी के सेग्‍मेंट में कंपनी ने इस कार में उन सभी फीचर्स और आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया है जो कि इसे बेहतर बनाते हैं। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं इस बेहतरीन एसयूवी के बारें में।

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

कंपनी ने इस बेहतरीन एसयूवी को ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांसमिसन से लैस कर बाजार में पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने नई रेक्‍सटन को केवल डीजल वैरिंएट के साथ ही लांच किया है।

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

सैंगयोंग ने रेक्‍सटन के मैनुअल वैरिएंट में दमदार 2.7 लीटर की क्षमता का आरएक्‍स 270 एक्‍सडीआई इंजन का प्रयोग किया है। जो कि वाहन को दमदार 162 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है।

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

इसके अलावा सैंगयोंग के ऑटोमेटिक वैरिएंट को कंपनी ने ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ बाजार में पेश किया है। इस मॉडल में कंपनी ने उसी इंजन का प्रयोग किया है लेकिन उसका वैरिंएट आरएक्‍स270 एक्‍सवीटी का प्रयोग किया है।

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

कंपनी ने इस एसयूवी को भारतीय बाजार में एक अर्से से फर्राटा भर रही लग्‍जरी एसयूवी फोर्ड इंडेवर और टोयोटा फार्चूनर के टक्‍कर में पेश किया है। जिसके तहत कंपनी ने इसके इंटीरियर मे भी खास ध्‍यान दिया है। बेहद ही आकर्षक लग्‍जरी इंटीरियर किसी को भी अपना दीवाना बनाने में सक्षम है।

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

सैंगयोंग ने इस एसयूवी में 5-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। जो कि लंबे सफर के दौरान भी चालक को बेहतर राईड का अनुभव कराता है। कंपनी का दावा है कि रेक्‍सटन का मैनुअल वैरिएंट 12.4 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट 11.18 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

बेहतरीन मशक्‍यूलर लुक के साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी के डैशबोर्ड को भी बेहद शानदार बनाया है। सैंगयोंग ने रेक्‍सटन के डैशबोर्ड को सभी लग्‍जरी लग्‍जरी और आधुनिक फीचर्स के साथ लबरेज किया है। ब्‍लूटूथ कनेक्टिवीटी, यूएसबी, जैसे आकर्षक फीचर्स इसे और भी शानदार बना देतें हैं।

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी

सैंगयोंग रेक्‍सटन में कंपनी ने बेहद ही आकर्षक हाइलोजन हेडलैम्‍प और इंडिकेटर लाईट का प्रयोग किया है। जो कि रात में यात्रा के दौरान उचित प्रकाश प्रदान करतें हैं।

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी के वैरिंएट और कीमत

सैंगयोंग महिन्‍द्रा रेक्सटन एसयूवी के वैरिंएट और कीमत

सैंगयोंग ने रेक्‍स्‍टन को दो वैरिंएट में पेश किया है।

वैरिएंट कीमत (एक्‍सशोरूम महाराष्‍ट्र)

रेक्‍सटन आरएक्‍स 5 स्‍पीड 17.67 लाख

रेक्‍सटन आरएक्‍स7 ऑटोमेटिक 19.67 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
SsangYong Mahindra has launched its most awaited luxury SUV Rexton in India at a starting price of Rs 17.67 lakhs.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X