ऑडी S5 रोड टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी आॅडी की बेहतरीन कार आॅडी एस5 को कंपनी ने दशकों पहले पेश किया था। अब कंपनी ने इसके नये सेकेंड जेनरेशन को बाजार में उतारा है।

लग्जरी कारों को लेकर लोगों के भीतर एक खास अवधारणा होती है कि, लग्जरी कारों का फास्ट और लाउड होना जरूरी नहीं होता है। ऐसे विचार रखने वालों के लिए ऑडी S5 सबसे बेहतर विकल्प हो सकती है। लेकिन ऐसे लोग जिन्हें स्पीड और लाउड दोनों पसंद होता है उनके लिए ऑडी एस5 स्पोर्टबैक सबसे बेहतर विकल्प है। क्योंकि इस कार में ये दोनों ही चीजें मिलती हैं।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की बेहतरीन कार ऑडी एस5 को कंपनी ने दशकों पहले पेश किया था। अब कंपनी ने इसके नये सेकेंड जेनरेशन को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस नई Audi S5 Sportback में कई फेरबदल किये है जो कि इसे पिछले मॉडल से अलग बनाते हैं। हमारी ड्राइवस्पार्क टीम को ऑडी की इस बेहतरीन कार का रोड़ टेस्ट करने का अवसर मिला।

रोड़ टेस्ट के दौरान ऐसी बहुत सी चौकाने वाली बातें सामने आईं। आज हम आपको अपने इस लेख में उन्हीं बातों से रूबरू करायेंगे। तो आइये जानते हैं ऑडी एस5 स्पोर्टबैक के बारे में -

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक में कंपनी ने कई बदलाव किये हैं मसलन, कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर, टेक्नोलॉजी, फीचर्स इत्यादि। एक कूपे डिजाइन वाली कार होने के बावजूद कंपनी ने इस कार में बेहतर स्पीड भी प्रदान की है जिससे कार का परफार्मेंश पिछले मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर हो गया है।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

एक्सटीरियर:

आपको बता दें कि, एस5 ऑडी ए5 का स्पोर्टियर वर्जन है और इस कार को एमएलपी प्लेटफार्म पर ही तैयार किया गया है। इसके एक्सटीरियर को कंपनी ने बहुत ही शानदार लुक प्रदान किया है। जब आप इस कार को सड़क पर लेकर निकलते हैं तो निश्चय ही लोग इस कार को बार बार मुड़कर देखना शुरू कर देते हैं। फ्रंट में कंपनी ने आकर्षक बोनट प्रदान किया है जिसमें टर्बोचार्ज वी6 इंजन लगाया गया है। बोनट पिछले संस्करण के मुकाबले और भी ज्यादा मसक्यूलर दिखता है।

Recommended Video

ऑडी S5 2018 रिव्यू
ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

हमारी टीम को टेस्टिंग के लिए जो कार मिली थी उस कार में एक्सक्लूसिव ब्लैक स्टायलिंग पैकेज का प्रयोग किया गया था। इसके ग्रील को मैट ब्लैक फीनिश दिया गया था। इस कार में जो ​होरिजोंटल ग्रील प्रयोग किया गया है वो कार को बेहद ही क्लॉसी लुक प्रदान करता है।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

इसके अलावा ऑडी एस5 स्पोर्टबैक में बेहद ही आकर्षक हेडलाइट का प्रयोग किया गया है जो कि पहली बार देखने में ही किसी का भी ध्यान आकर्षित कर सकता है। कार के ओआरवीएम पर एल्यूमीनियम का फिनिश दिया गया है। कुल मिलाकर ऑडी एस5 स्पोर्टबैक का एक्सटीरियर बहुत ही आकर्षक है।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने ऑडी एस5 स्पोर्टबैक को एक कूपे लुक​ दिया गया है जो कि पीछे जाते समय धीमें धीमें नीचे होता जाता है और बूट के साथ बहुत ही समूथली मर्ज हो जाता है। इस कार में रियर डिफ्यूजर का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि और भी ज्यादा ग्रीप प्रदान करता है।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

इंटीरियर:

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक का इंटीरियर भी इसके एक्सटीरियर की ही तरह खास बनाया गया है। कार के भीतर कंपनी ने एस स्पोर्ट बकेट सीट का प्रयोग किया है, इसके अलावा इसमें मैग्मा रेड कलॅर की अपहोल्सटरी का प्रयोग किया गया है। एक स्पोर्ट सीट होने के नाते कंपनी ने इसमें बेहतर कुशन का प्रयोग किया है जो कि कार में बैठने वाले को आरामदेह सफर का पूरा अनुभव कराता है। कार के डैशबोर्ड को ऑडी के पारंपरिक तरीके से बनाया गया है। कार के भीतर कार्बन फायबर की एक स्ट्रीप का भी प्रयोग किया गया है।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

कंपनी ने कार के भीतर मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा है। इसमें कंपनी ने फ्लोटिंग डिस्प्ले का प्रदान किया है। इसके अलावा स्टी​यरिंग व्हील को कंपनी ने लैदर से सजाया है और उस पर लाल धागों से सिलाई की गई है जो कि स्टीयरिंग व्हील हो स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। स्टी​यरिंग व्हील के नीचे ‘S5' बैज भी लगाया गया है। इसके अलावा कंपनी ने स्टीयरिंग व्हील पर ही माउंटेड कंट्रोल बटन्स दिये हैं जो कि चालक के लिए बहुत ही उपयोगी और सुविधाजनक है।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक में कंपनी ने 7 इंच का स्क्रीन प्रयोग किया है हालांकि ये ट्च स्क्रीन नहीं है लेकिन इसे गियर लीवर के पास ही लगे हुए रोटर से आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में एक दो नहीं बल्कि 19 स्पीकर्स का प्रयोग किया है जो कि कार के भीतर के माहौल को पूरी तरह संगीतमय बना देते हैं। ये इन्फोटेंमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑडी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इस कार में थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज सीट, पैनोरैमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक शट टेलगेट और अन्य बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

कार के भीतर कंपनी ने स्पेश का भी खासा ख्याल रखा है। फ्रंट रो में कंपनी ने बेहतर लेग रूम और स्पेश प्रदान किया है वहीं पिछली सीट पर दो व्यस्क और एक बच्चा आसानी से बैठ सकता है। लेकिन लंबे लोगों को हेडरूम से थोड़ा परेशानी हो सकती है क्योंकि चूकिं इस कार को कूपे डिजाइन दी गई है तो इसकी छत पीछे की तरफ जाते समय स्लोपी होती जाती है। हालांकि कंपनी ने कार में 480 लीटर की धारिता का बूट स्पेश प्रदान किया है जो कि कार को में आपको ज्यादा से ज्यादा लगेज रखने की सुविधा प्रदान करती है।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

पॉवर और हैं​डलिंग:

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 349 बीएचपी की पॉवर और 500 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये एक ऑडी व्हील ड्राइव कार है। कंपनी ने इस कार में 8 स्पीड टिपट्रॉनिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है जो कि एस5 से बिलकुल अलग है। कंपनी ने एस5 में 7 स्पीड एस ट्रॉनिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया था। इसके अलावा इस कार में चार अलग अलग ड्राइविंग मोड हैं जिनमें इफीशिएंसी, कम्फर्ट, ऑटो और डायनमिक मोड शामिल है।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

परफार्मेंश के मामले में ऑडी एस5 स्पोर्टबैक बेहद ही शनदार ​है। इस कार पिकअप आपको हैरान कर देगा ये कार महज 4.7 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार की अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। एक लग्जरी कार के तौर पर इतनी ज्यादा स्पीड बेशक चौकाने वाली है।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

कुल मिलाकर ऑडी एस5 स्पोर्टबैक एक बेहद ही संतुलित और बेहतर सस्पेंशन प्रदान करने वाली कार है जो कि आपको शानदार गति के साथ साथ आरामदेह सफर दोनों उपलब्ध कराती है। जब आप कार को ज्यादा स्पीड में ड्राइव करते हैं उस वक्त भी कार का संतुलन बिगड़ता नहीं है। इस कार में कंपनी ने 18 इंच का 5 स्पोक एलॉय व्हील प्रदान किया गया है। इसके अलावा इसमें पिरैली के शानदार टायर लगाये गये हैं जो कि आपको लांग ड्राइव के समय भी बेहतर संतुलन और सड़क पर अच्छी ग्रीप प्रदान करते हैं।

ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक अपने लुक, फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीकी से हमें पूरी तरह प्रभावित करती है। ये कार लग्जरी और स्पीड का बेजोड़ संगम है। लेकिन माइलेज के मामले में इस कार ने हमारी टीम को थोड़ा निराश किया। आॅडी एस5 स्पोर्टबैक ने हमें टेस्टिंग के दौरान 6 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान किया। लेकिन एक लग्जरी कार होने के नाते इस पर बहुत ज्यादा ध्यान देना भी जरूरी नहीं है खास तौर पर उस वक्त जब आप 3 लीटर की इंजन क्षमता वाले कार को ड्राइव करते हैं। जो आपको 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम स्पीड प्रदान करता है।

ऑडी ब्रैटपैक कम्पैरिजन:

Model S5 Sportback

A5 A5 Cabriolet
Engine 3-litre V6 tourbocharged petrol

2-litre TDIq tourbocharged diesel

2-litre TDIq tourbocharged diesel

Power 349 bhp

188 bhp

188 bhp

Torque 500 Nm

400 Nm

400 Nm

Transmission 8-speed Tiptronic 7-speed dual-clutch automatic 7-speed dual-clutch automatic
Acceleration (0 -100 km/h) 4.7 sec

7.9 sec

7.8 sec

Top Speed 250 km/h

240 km/h

240 km/h

Price (ex-showroom, pan India) Rs 72.41 lakh Rs 54.02 lakh Rs 69.23 lakh
ऑडी एस5 रोड़ टेस्ट रिव्यू: जानिए क्या है इस कार में खास

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

ऑडी एस5 स्पोर्टबैक एक बेहद ही शानदार लग्जरी कार है, कंपनी ने भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 71.41 लाख रुपये तय की है। ये कीमत पूरे भारत वर्ष एक समान है। कुल मिलाकर एक ये कार परफार्मेंश, स्टाइल और अत्याधुनिक तकनीकी का बेजोड़ संगम है। इसमें कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है। यदि आप भी किसी ऐसी कार को ड्राइव करना चाहते हैं जो कि आपको बेहतर परफार्मेंश के साथ साथ लग्जरी का भी अनुभव दे तो ऑडी एस5 स्पोर्टबैक आपके लिए सबसे बेहतर चुनाव हो सकती है। हालांकि ये कार हर रोज के प्रयोग के लिए नहीं है लेकिन ये आपके बजट और इच्छा पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे ड्राइव करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Audi S5 made its inception almost a decade ago. Now, the second-generation S5 has finally arrived and the wait was well worth it. The new model features a sleek styling, refined interiors and spirited driving dynamics. So, with the coupe' design, the hot ‘S' badges and the new technology, is the Audi S5 Sportback a performance-brat? Let's find out!
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X