ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

नई जेनरेशन की ऑडी RS5 स्पोर्टबैक अपने पिछले संस्करण से काफी अलग है। जैसे कि कंपनी ने नई जेनरेशन ऑडी RS5 स्पोर्टबैक में नीचले स्तर का इंजन प्रयोग किया है।

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी शानदार कार RS5 स्पोर्टबैक के सेकेंड जेनरेशन को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार में कंपनी ने कई अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है। जो कि इस कार को अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाता है। कंपनी ने इसके पिछले वर्जन को भारतीय बाजार में सन 2010 में लांच किया था। उस कार में कंपनी ने 4.2 लीटर की क्षमता का वी8 इंजन प्रयोग किया था। हालांकि नई जेनरेशन की ऑडी RS5 स्पोर्टबैक अपने पिछले संस्करण से काफी अलग है।

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

जैसे कि कंपनी ने नई जेनरेशन ऑडी RS5 स्पोर्टबैक में नीचले स्तर का इंजन प्रयोग किया है। इसमें कंपनी ने वी8 के बजाय वी6 इंजन को शामिल किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प है कि क्या वी6 इंजन का प्रयोग किए जाने के बाद इस कार के परफार्मेंश और गुणवत्ता पर कुछ असर पड़ता है या नहीं। हमारी ड्राइवस्पार्क टीम ने नई ऑडी RS5 स्पोर्टबैक का रोड़ टेस्ट किया है। आइये जानते हैें कि आखिर इस कार में क्या है खास -

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

डिजाइन और स्टाइल:

आपको बता दें कि, ऑडी RS5 स्पोर्टबैक पहली ऐसी स्पोर्ट कार है जिसे आरएस डिजाइन फिलॉस्पी के साथ ऑडी90 क्वॉट्रो आईएमएसए जीटीओ से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। ऑडी RS5 स्पोर्टबैक अपने शानदार लुक के चलते किसी को भी अपना दीवाना बनाने में माहिर है। विशेषकर रेड और ब्लैक कॅलर में ये कार काफी आकर्षक लगती है। इसमें कंपनी ने अपनी पारंपरिक कूपे डिजाइन को शामिल किया है जो कि हर तरफ से बेहतर लगती है।

Recommended Video

ऑडी RS5 रिव्यू
ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

इस कार के फ्रंट में कंपनी ने बेहतरीन बड़े बोनट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा बोनट पर बनाए गए क्रीचेज कार को और भी ज्यादा मसक्यूलर लुक प्रदान करते हैं। कंपनी ने इस कार में पूरी तरह से ब्लैक रंग के ग्रील का प्रयोग किया है। इसके अलावा चौड़े बम्फर के साथ साथ शानदार एयर डक को भी इस कार में शामिल किया गया है जो कि कार को और भी शानदार लुक प्रदान करता है।

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

जब आप इस कार को सबसे पहली बार देखते हैं तो इसका होरिजोंटल आकार कार 7 सेप हेडलैम्प आपको सबसे पहले आकर्षित करता है। इसके अलावा ऑडी RS5 स्पोर्टबैक में कंपनी ने मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स का भी बखूबी इस्तेमाल किया है। जो कि रात के समय आपको पर्याप्त रोशनी प्रदान करता है।

MOST READ: टाटा हैरियर रिव्यू और टेस्ट ड्राइव - कंपनी के लिए हो सकता गेम चेंजर!MOST READ: टाटा हैरियर रिव्यू और टेस्ट ड्राइव - कंपनी के लिए हो सकता गेम चेंजर!

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

यदि साइड प्रोफाइल की बात करें तो ऑडी RS5 स्पोर्टबैक में दो दरवाजे दिए गये हैं। कार पर बेहतरीन कैरेक्टर लाइन दिया गया है जो कि कार को शॉर्प और स्पीडी लुक प्रदान करता है। एक कूपे कार होने के नाते कारकी छत बहुत ही संजीदगी से नीचे की झुकती है।

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

वहीं कार के पिछले हिस्से में कंपनी ने ट्वीन एग्जॉस्ट यानि की दो साइलेंसर दिया है। जो कि कार के रियर लुक को स्पोर्टी बनाता है। इसके अलावा पिछले हिस्से का डिफ्यूजर कार के ग्राउंड को तेज रफ्तार के दौरान भी उंचा बनाए रखता है। कुल मिलाकर ऑडी RS5 स्पोर्टबैक का डिजाइन और लुक बेहद ही शानदार है।

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

इंटीरियर:

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक के इंटीरियर को भी कंपनी ने बेहद ही आकर्षक और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया है। डैशबोर्ड को कंपनी ने अपना पारंपरिक डिजाइन दिया है एसी वेंट इत्यादि को पहले जैसा ही रखा गया है। इसके अलावा कॉर्बन फायबर का की एक लाइन क्वाट्रो बैज के साथ लगाई गई है। इसमें एक फ्लोटिंग डिस्प्ले प्लेटफॉर्म को भी लगाया गया है। कार के स्टीयरिंग व्हील को लैदर से कॅवर किया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर सभी कंट्रोल बटन दिए गए हैं जो कि कार चालक को आसानी से ड्राइविंग के दौरान सभी कंट्रोल्स को ऑपरेट करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

स्टीरियो और इंफोटेनमेंट:

कार में ड्राइविंग के दौरान मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है। ऑडी RS5 स्पोर्टबैक में कंपनी ने 7 इंच का एमएमआई इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है हालांकि ये ट्च स्क्रीन नहीं है। इस तरह के लग्जरी कारों में ट्च स्क्रीन डिस्प्ले होना आम बात होती है। इस स्क्रीन को गियर लीवर के पास लगे रोटर से संचालित किया जाता है। इस रोटरी डायल पर ट्चपैड दिया गया है जिससे आप आसानी से स्क्रीन पर सभी फीचर्स को ऑपरेट कर सकते हैं।

MOST READ: ईंधन (फ्यूल) से जुड़े इन मिथकों को क्या आप भी सच मानते हैं?MOST READ: ईंधन (फ्यूल) से जुड़े इन मिथकों को क्या आप भी सच मानते हैं?

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इस कार में कुल 19 स्पीकर दिए हैं। इन्फोटेंमेंट सिस्टम को आपा एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसका सराउंड साउंड सिस्टम बेहद ही शानदार है। जब आप कार में बैठते हैं तो स्पीकर का साउंड आपको किसी थिएटर जैसा फिल देता है। लांग ड्राइव के दौरान इसका म्यूजिक सिस्टम आपके सफर को संगीतमय बनाने में पूरी मदद करता है।

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

व्यवहारिकता, कम्फर्ट और बूट:

जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि कंपनी ने ऑडी RS5 स्पोर्टबैक के इंटीरियर को बेहद ही खास बनाया है। इस कार में कंपनी ने स्पोर्टी सीट्स का प्रयोग किया है जो कि आपको बेहद ही आरामदायक कुशन प्रदान करते हैं। सीटों को लैदर से कॅवर किया गया है और इन पर आप RS5 का लोगो भी बखूबी देख सकते हैं। आगे के दोनो सीट इलेक्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल हैं जिन्हें आप अपनी इच्छानुसार एडजेस्ट कर सकते हैं। ये एक रिक्लाइनर का फिल कराते हैं। इसके अलावा इस सीट में मसाज करने जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जो कि लांग ड्राइव के दौरान आपकी थकान को दूर करने में मदद करेंगे।

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

इस कार के पिछले हिस्से में बैठने के लिए आपको कार के फ्रंट सीट को फोल्ड करना होगा जिसके बाद आप पिछली सीट पर बैठ सकते हैं। चूकिं कंपनी ने इस बार को कूपे का डिजाइन दिया है तो इसकी छत स्लोपी है जिसके वजह से पिछली सीट के यात्रियों को थोड़ा कम हेड रूम मिलता है। हालांकि ये समस्या उन लोगों को ज्यादा होगी जिनका कद लंबा है।

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

इसके अलावा ऑडी RS5 स्पोर्टबैक में कंपनी ने थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनारोमिक सनरूफ को भी शामिल​ किया है। हालांकि इसमे दिए गये टेलगेट को आपको मैनुअली ही खोलना और बंद करना होगा। कंपनी ने इस कार में 455 लीटर का शानदार बूट स्पेश प्रदान किया है। जिसमें आप पुरा लगेज बहुत ही आसानी से रख सकते हैं। इसके अलावा आप पिछली सीट को 40:60 रेशियो से फोल्ड भी कर कसते हैं। जिससे आपको और भी स्पेश मिल जायेगा।

MOST READ: निसान किक्स रिव्यू और टेस्ट ड्राइव: क्या साबित होगी हुंडई क्रेटा की सबसे तगड़ी प्रतिद्वंदी?MOST READ: निसान किक्स रिव्यू और टेस्ट ड्राइव: क्या साबित होगी हुंडई क्रेटा की सबसे तगड़ी प्रतिद्वंदी?

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

इंजन परफार्मेंस और ड्राइविंग इम्प्रेशन:

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक में कंपनी ने 2.9 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को 445 बीएचपी की पॉवर और 600 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस पॉवर को क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। इस कार में कंपनी ने 8 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार में चार अलग अलग ड्राइविंग मोड दिए गए है जिसमें इफिशिएंसी, कम्फर्ट, ऑटो और डायनमिक शामिल हैं।

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक की परफार्मेंश बेहद ही शानदार है। ये कार महज 4.1 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसके अलावा आप इस कार को अधिकतम 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं। कार का थ्रोटल रिस्पांस भी बेहद ही शानदार है एक स्पोर्ट कार होने के नाते इस कार में दमदार पॉवर के साथ साथ आरामदेह सफर का भी बखूबी ख्याल रखा गया है।

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

इस कार में कंपनी ने 20 इंच का लो प्रोफाइल टायर प्रयोग किया है। इसके अलावा इसका सस्पेंशन भी बेहद ही शानदार है जो कि हर किस्म की सड़कों पर आपको आरामदेह सफर का अहसास कराता है। इस कार में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो कि तेज रफ्तार के दौरान ब्रेक अप्लाई करने पर आपको संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि ऑडी RS5 स्पोर्टबैक 11 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। हमारी ड्राइवस्पार्क टीम ने सबसे ज्यादा इस कार को डायनमिक मोड में ड्राइव किया जिसके बाद इस कार ने तकरीबन 4-5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान किया।

स्पेसिफिकेशन ओवरव्यू:

Engine 2.9-litre twin-turbo V6 petrol
Displacement (CC) 2894
Power (bhp) 445
Torque (Nm) 600
Transmission 8-speed Tiptronic automatic
Tyre (mm)

265/30R20
Acceleration 0-100kms (seconds) 4.1

Top Speed (km/h)

250 (electronically-limited)

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

सेफ्टी और फीचर्स:

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक में कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है विशेषकर एक स्पोर्ट कार होने के नाते इसमें सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इस कार में कंपनी ने एबीएस, ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रे​कफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), 6 एयरबैग, ईडीएल (इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशिएल लॉक), एएसआर (एंटी स्लीप रेग्यूलेशन), ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम), टॉर्क वेक्टरिंग, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग, लेन डिर्पाचर वॉर्निंग इत्यादि को स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटो पार्किंग एसिस्ट को भी शामिल किया गया है जो कि कार को सुरक्षित पार्किंग में मदद करता है।

MOST READ: इस देश की पुलिस के पास है दुनिया की सबसे आश्चर्यजनक कारेंMOST READ: इस देश की पुलिस के पास है दुनिया की सबसे आश्चर्यजनक कारें

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

प्रतिद्वंदी:

भारतीय बाजार में अपने प्राइज सेग्मेंट में ऑडी RS5 स्पोर्टबैक मुख्य रूप से बीएमडब्ल्यू एम4 और मर्सडीज बेंज एएमजी सी63 को कड़ी टक्कर देगी।

फैक्ट चेक:

Model Displacement (CC) Power/Torque (bhp/Nm) Top Speed (km/p)
Audi RS5

2894 445/600 250
BMW M4 2979 425/550 245
Mercedes AMG C63 3982 510/700 250
ऑडी RS5 स्पोर्टबैक रिव्यू: बेहद ही शानदार है ये स्पोर्ट कार

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक का सेकेंड जेनरेशन बेहद ही शानदार है। परफार्मेंश, पावॅर, राइडिंग हर मामले में ये कार आपको संतुष्ट करने में पूरी तरह से सक्षम है। भारतीय बाजार में ऑडी RS5 स्पोर्टबैक की कीमत 1,10,65,000 रुपये तय की गई है।

MOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 कारेंMOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 कारें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi RS5 Sportback Review — A Luxurious Yet Practical Beast! Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 16, 2019, 18:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X