टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने बीते साल अगस्त महीने में घरेलु बाजार में अपनी शानदार कम्यूटर बाइक टीवीएस रेडियन को लांच किया है।

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने बीते साल अगस्त महीने में घरेलु बाजार में अपनी शानदार कम्यूटर बाइक टीवीएस रेडियन को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को कंपनी ने खासा बेहतर लुक दिया है। इसके अलावा इस बाइक को कंपनी ने प्रीमियम ट्च देने का प्रयास किया है। आपको बता दें कि, टीवीएस ने अपनी नई रेडियन में 109.7 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 8.2 बीएचपी की पॉवर और 8.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

110 सीसी की क्षमता वाले सेग्मेंट में टीवीएस मोटर्स ने अपनी इस बाइक को पेश किया है। हालांकि इस सेग्मेंट में कंपनी अन्य तीन बाइकों स्पोर्ट, स्टार सिटी और विक्टर की बिक्री पहले से ही कर रही है। समय के साथ इस बाइक की मांग और लोकप्रियता दोनों ही बढ़ रही है। आज हम अपने इस लेख में टीवीएस रेडियन का रोड़ टेस्ट रिव्यू करेंगे। जिसमें इस बाइक के इंजन परफार्मेंश, डिजाइल, माइलेज और गुणवत्ता का अध्यन करेंगे। तो आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में -

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

डिजाइन और स्टायलिंग:

टीवीएस रेडियन को कंपनी ने बहुत ही सहजता के साथ डिजाइन किया है। यदि इस बाइक के डिजाइन को चंद शब्दों में परिभाषित करना हो तो ये कहा जा सकता है कि ये बाइक 'सादगी को सुशोभित' करती है। डिजाइन के मामले में ये बाइक सीधे तौर पर हीरो स्पलैंडर को टक्कर देती नजर आ रही है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने स्पलैंडर के डिजाइन से ही प्रेरित होकर इसमें जरूरी बदलाव कर रेडियन को तैयार किया है।

Recommended Video

टीवीएस रेडियन रिव्यू
टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

फ्रंट की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंपल हेडलैम्प का प्रयोग किया है जिसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स का बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें बेहतरीन टर्न इंडिकेटर्स को भी लगाय गया है। इस बाइक के साइड मिरर को प्रीमियम लुक देने के लिए ड्यूअल टोन का प्रयोग किया गया हे। इसके अलावा साइड प्रोफाइल में कंपनी ने ब्लैक रंग का फायबर टैंक पैड्स और भूरे रंग के सीट का इस्तेमाल किया है जो कि बाइक को प्रीमियम ट्च प्रदान करते हैं।

MOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक MOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

बेशक टीवीएस ने इस बाइक को खूबसूरत बनाने के लिए इसके डिजाइन पर खासा काम किया है। इस बाइक के साइड पैनल्स में कंपनी ने आकर्षक ग्राफिक्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके इंजन क्रैंक्स को कंपनी ने कैम्पेन गोल्ड शेड से पेंट किया है और टीवीएस के बैज को लाल रंग से रंगा है।

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

टीवीएस रेडियन में कंपनी ने मैटे ब्लैक कॅलर के एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। जिसमें कंपनी ने टीवीएस के ड्यराग्रीप सीरीज के टीवीएस टायर का इस्तेमाल किया है। बाइक के पिछले हिस्से में कंपनी ने शानदार टेल लैम्प को शामिल किया है। इसके अलावा इसके टर्न इंडीकेटर काफी हद तक इसके निकटतम प्रतिद्वंदी से मिलते जुलते हैं। हालांकि क्लीयर लेंस वाले ये टर्न इंडिकेटर बाइक की खूबसूरती को और भी बेहतर बनाते हैं।

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

इस बाइक में कंपनी ने क्रोम का भी बेहतर ढंग से प्रयोग किया है। बाइक के हेडलाइट्स को क्रोम से सजाया गया है और इसके एग्जॉस्ट यानि की साइलेंसर को पूरी तरह से क्रोम पेंट से खूबसूरती दी गई है। एक औसत ग्राहकों को ये बाइक खासा पसंद आयेगी। जो​ कि बजट में एक परफार्मेंश और शानदार डिजाइन वाली बाइक खरीदना चाहते हैं। कुल मिलाकर टीवीएस रेडियन का डिजाइन बेहद ही शानदार है और ये बाइक कम कीमत में बेहतर और प्रीमियम लुक प्रदान करती है।

MOST READ: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?MOST READ: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

इंजन और परफार्मेंस:

जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि टीवीएस ने अपनी नई रेडियन में 109.7 सीसी की क्षमता का दमदार एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 8.2 बीएचपी की पॉवर और 8.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने अपनी टीवीएस स्टॉर सिटी प्लस में भी किया है।

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

जब बात कम्यूटर सेग्मेंट की बाइकों की होती है तो उस वक्त इंजन के आउटपुट से ज्यादा इंजन द्वारा जेनरेट किए जाने वाले टॉर्क और इंधन खपत पर लोगों का ज्यादा गौर होता है। इस मामले में ये बाइक आपको पूरी तरह से संतुष्ट करती है। बेहतर टॉर्क के साथ साथ टीवीएस रेडियन 69.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। अपने सेग्मेंट में तकरीबन 70 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने वाली ये बाइक शहरी और ग्रामिण दोनों ही क्षेत्रों के लिए बहुउपयो​गी है।

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

हमारी ड्राइवस्पार्क टीम ने इस बाइक को शहर में तकरीबन 300 किलोमीटर तक ड्राइव किया और इस बाइक के परफार्मेंश को जानने की कोशिश की। शहर के भीड़ भरे वाले इलाके से लेकर इस बाइक को खुली सड़क पर भी दौड़ाया गया। भारी ट्रैफिक में भी टीवीएस रेडियन ने तकरीबन 58-60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान किया। इस बाइक में कंपनी ने 10 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक प्रयोग किया है। यानि की एक बार फुल टैंक कराने के बाद आप आसानी से 650 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे।

MOST READ: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?MOST READ: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

जहां तक टॉर्क की बात है तो ये बाइक 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है हालांकि ये फिगर कोई बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन कम्यूटर सेग्मेंट में इतना काफी है। पहले गियर में ये बाइक काफी हद तक हैवी लोड उठाने में सक्षम है इसके अलावा इसका ट्रांसमिशन भी काफी बेहतर है। इस सेग्मेंट में ग्राहक को जितने पॉवर की जरूरत होती है ये बाइक उतना पर्याप्त पॉवर देती है।

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

एक कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक होने के नाते इस बाइक की स्पीड भी काफी बेहतर है। हालांकि इसे बहुत ज्यादा तो नहीं कह सकते हैं लेकिन ये बाइक तकरीबन 8 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इसकी अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके अलावा इस बाइक का साउंड भी काफी बेहतर है।

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

राइड और हैंडलिंग:

हमारी टीम ने तकरीबन एक सप्ताह तक इस बाइक का रोड़ टेस्ट किया। शहरी क्षेत्रों में हर तरह की सड़क पर इसे चलाया गया। भारी ट्रैफिक में भी इस बाइक की परफार्मेंश काफी बेहतर रही। कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक सस्पेंशन का प्रयोग किया है वहीं इसके पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक शॅाकर लगाये गये हैं। जो कि सड़क पर किसी भी तरह के गड्ढे इत्यादि के दौरान भी बेहतर सस्पेंशन प्रदान करते हैं। इसके अलावा इस बाइक के सीट में बेहतर कुशन प्रदान किया गया है जो कि चालक को आरामदेह सफर का अहसास कराता है।

MOST READ: ईंधन (फ्यूल) से जुड़े इन मिथकों को क्या आप भी सच मानते हैं?MOST READ: ईंधन (फ्यूल) से जुड़े इन मिथकों को क्या आप भी सच मानते हैं?

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

आपको बता दें कि, टीवीएस रेडियन का कुल वजन 112 किलोग्राम है जो कि बाइक के संतुलन में अहम रोल निभाता है। हालांकि कम वजन के चलते कई बार खराब रास्तों पर ड्राइविंग के दौरान तेज रफ्तार में आपको उछाल का अनुभव होगा। लेकिन यदि आप बाइक की स्पीड को कम रखते हैं तो ऐसी समस्या आपको नहीं होगी। हम सभी जानते हैं कि तेज गति में हल्की बाइकें सड़क पर उछलती हैं।

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

कंपनी ने इस बाइक में खुद के ब्रांड का टायर प्रयोग किया है जिसमें अगले हिस्से में 2.75x18 आकार का और पिछले हिस्से में 3.00x18 के आकार का टायर लगाया गया है। टीवीएस के टायर उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं ये सड़क पर बेहतरीन ग्रीप के साथ साथ लंबी दूरी तय करने में सक्षम होते हैं।

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

फीचर्स:

बतौर कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक होने के नाते टीवीएस रेडियन में कोई बहुत ज्यादा फीचर्स नहीं दिए गये हैं। इसमें कंपनी ने एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है जिसमें स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज दिया गया है। इसके अलावा सामान्य फीचर्स के तौर पर इसमें इंडिकेटर टर्न को भी प्रदर्शित किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में खास तौर पर टीवीएस मोटर्स की एसबीटी (Synchronised Braking Technology) का प्रयोग किया है। जो कि किसी भी आपात स्थिति में चालक को बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक को चार रंगों के ​साथ बाजार में उतारा है जिसमें पर्ल व्हाइट, मेटेल ब्लैक, गोल्डेन बीज और रॉयल पर्पल शामिल हैं।

MOST READ: टाटा हैरियर रिव्यू और टेस्ट ड्राइव - कंपनी के लिए हो सकता गेम चेंजर!MOST READ: टाटा हैरियर रिव्यू और टेस्ट ड्राइव - कंपनी के लिए हो सकता गेम चेंजर!

टीवीएस रेडियन रिव्यू: जानिए क्यों इतनी खास है ये बाइक?

निष्कर्ष:

टीवीएस मोटर्स ने इस बाइक के माध्यम से कम्यूटर सेग्मेंट में प्रीमियम फील देने का पूरा प्रयास किया है। इसके अलावा इस बाइक में उन सभी फीचर्स और तकनीकी को शामिल किया गया है जिसकी जरूरत कम्यूटर सेग्मेंट के बाइकर्स को होती है। इस बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इस बाइक की कीमत 48,400 रुपये तय की है। तो यदि आप भी कम कीमत में बेहतर माइलेज के साथ शानदार परफार्मेंश वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो टीवीएस रेडियन आपकी पहली पसंद हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Radeon road-test review: TVS Motor Company launched the Radeon in the Indian market back in August 2018, and it has been selling reasonably well. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 15, 2019, 18:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X